महबूबा मुफ्ती ने दी भारत-पाकिस्तान को दोस्ती करने की नसीहत, कहा-‘हमें युद्ध के डर को खत्म करना है’

महबूबा मुफ्ती ने अपनी पार्टी पीडीपी के कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि, 'जम्मू कश्मीर ने हमेशा युद्ध और हिंसा का दंश झेला है।' महबूबा मुफ्ती ने भारत- पाकिस्तान को दोस्ती करने की नसीहत तक दे डाली है।

265
Mehbooba Mufti

Mehbooba Mufti: पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी की अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती ने भारत और पाकिस्तान के संबंधों में जम्मू कश्मीर के महत्व पर पड़ा बयान दिया है। महबूबा मुफ्ती ने अपनी पार्टी पीडीपी के कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि, ‘जम्मू कश्मीर ने हमेशा युद्ध और हिंसा का दंश झेला है।’ महबूबा मुफ्ती ने भारत- पाकिस्तान को दोस्ती करने की नसीहत तक दे डाली है।

मुफ्ती ने भारत और पाकिस्तान को दी दोस्ती करने की नसीहत

महबूबा मुफ्ती ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि,’ पीडीपी शांति के लिए आवाज उठाना जारी रखेगी और लोगों की भावनाओं को समझेगी। हमें युद्ध के दर को खत्म करना चाहिए ताकि लोग अपना जीवन आगे बढ़ा सके और अर्थव्यवस्था को पुनर्जीवित कर सकें। जम्मू कश्मीर को समझ, दोस्ती और सहयोग का पुल बनना चाहिए, युद्ध का अखाड़ा नहीं।’ वही फारूक अब्दुल्ला के बयान पर भी महबूबा मुफ्ती ने नाराजगी जताई।

पाकिस्तान के लोगों को लेकर क्या बोली महबूबा मुफ्ती

महबूबा मुफ्ती ने कहा कि,”जब भारत सरकार ने सिंधु जल संधि को स्थगित कर दिया गया था, तब जम्मू कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ही थे जिन्होंने इस कदम की सराहना की थी और यहां तक की पाकिस्तान को पानी की आपूर्ति को तत्काल रोकने की वकालत की थी।” वहीं पाकिस्तान के स्थानीय लोगों के पक्ष में बयान देते हुए कहा कि,’पाकिस्तान की सरकार के साथ हमारे राजनीतिक मतभेद हो सकते हैं लेकिन वहां के लोगों के साथ नहीं। यह दुखद है कि देश के एकमात्र मुस्लिम बहुल राज्य के नेता द्वारा ऐसी टिप्पणी की जा रही है।’

Read More-महामंडलेश्वर विवाद पर बोली ममता कुलकर्णी, कहा- ‘ये सब भगवान के हाथ में था’