Thursday, December 4, 2025

अखिलेश यादव का आरोप—बीजेपी वोटिंग वाले दिन बनवाती है फर्जी आधार कार्ड

उत्तर प्रदेश की सियासत में एक बार फिर हलचल मच गई है। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भारतीय जनता पार्टी पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा है कि मतदान के दिन भाजपा की ओर से फर्जी आधार कार्ड बनवाकर वोट डलवाए जाते हैं। उन्होंने इसे लोकतंत्र के साथ खुला खिलवाड़ बताया और चुनावी प्रक्रिया की निष्पक्षता पर सवाल खड़े किए हैं।

चुनाव के दिन फर्जी दस्तावेज़ों का उपयोग: सपा अध्यक्ष का आरोप

अखिलेश यादव का कहना है कि भाजपा सरकार चुनावी दिन प्रशासन के सहयोग से जाली दस्तावेज़ों का सहारा लेती है। उन्होंने दावा किया कि भाजपा ने चुनाव आयोग को भी ‘जुगाड़ आयोग’ में बदल दिया है।
उनका आरोप है कि यह सब एक सुनियोजित साजिश के तहत हो रहा है ताकि सत्ता में बने रहने के लिए हर तरह के उपाय किए जा सकें। उन्होंने यह भी कहा कि असली मतदाताओं के नाम सूची से गायब कर दिए जाते हैं, जबकि फर्जी मतदाता वोट डालते हैं।

मतदाता सूची पुनरीक्षण के बीच सामने आए गंभीर आरोप

गौरतलब है कि यह बयान उस समय सामने आया है जब उत्तर प्रदेश में पंचायत और विधानसभा उपचुनावों से पहले मतदाता सूची का गहन पुनरीक्षण चल रहा है। राज्य चुनाव आयोग हाल ही में जिलों के अधिकारियों के साथ लगातार बैठकें कर रहा है, ताकि मतदाता सूची को अद्यतन और पारदर्शी बनाया जा सके। ऐसे में सपा प्रमुख के इन आरोपों ने चुनावी माहौल को और भी गरमा दिया है। विपक्ष की मांग है कि चुनाव आयोग पूरी प्रक्रिया की निष्पक्ष जांच कराए।

Read more-कपिल शर्मा शो की ऑडियंस में शामिल होने का सच, जिसे जानकर आप हैरान रह जाएंगे!

Hot this week

spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img