‘कुंभ में स्नान से कितनी बीमारियां फैल जाएगी…’ महाकुंभ को लेकर क्या बोल गए कांग्रेस नेता हुसैन दलवई

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ खुद महाकुंभ की व्यवस्था पर निगरानी बनाए हुए हैं। अब इसी बीच कांग्रेस नेता हुसैन दलवई ने महाकुंभ को लेकर ऐसा बयान दे दिया है जो चर्चा में आ गया है।

45
Hussain Dalwai

Mahakumbh 2025: प्रयागराज के महाकुंभ मेले में देश दुनिया से लोग आ रहे हैं। यहां पर रोजाना श्रद्धालुओं का नया रिकॉर्ड बन रहा है दुनिया भर से श्रद्धालु संगम में आस्था की डुबकी लगाने पहुंच रहे हैं। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ खुद महाकुंभ की व्यवस्था पर निगरानी बनाए हुए हैं। अब इसी बीच कांग्रेस नेता हुसैन दलवई ने महाकुंभ को लेकर ऐसा बयान दे दिया है जो चर्चा में आ गया है।

महाकुंभ को लेकर क्या बोल गए कांग्रेस नेता

कांग्रेस नेता महाकुंभ 2025 को लेकर ऐसा बयान दे दिया है जो चर्चा में आ गया है। उन्होंने कहा कि देश में लोग धर्म परविश्वास करते हैं। गंगा में बड़ी संख्या में लोग स्नान करने जाते हैं वहां गंदगी रहती होगी। ऐसे तो वहां बड़े पैमाने पर बीमारियां फैल जाएगी ऐसा नहीं होना चाहिए। लोग सोचते हैं कि कुंभ में स्नान करने से मेरा पाप धुल जाएगा, ऐसा उनकी धारणा है। यह कोई गलत बात नहीं है लेकिन उसका इंतजाम जिस ढंग से करना चाहिए वैसा नहीं हुआ।’

कुंभ मेला की व्यवस्थाओं पर उठाए सवाल

पूर्व राज्यसभा सांसद ने कुंभ मेले की व्यवस्थाओं पर सवाल खड़े कर दिए हैं। उन्होंने कहा, ‘जिस प्रकार हज में व्यवस्थाएं की जाती है वहां बड़ा इंतजाम होता है। वैसी व्यवस्था कुंभ मेले में भी होनी चाहिए। स्नान की व्यवस्था सही से की जानी चाहिए। बीमार लोग बिना चेकअप की स्वस्थ लोगों के साथ स्नान करेंगे तो स्वस्थ लोगों को भी बीमारी हो सकती है। मेरा कुंभ को लेकर कोई विरोध नहीं है लेकिन करोड़ों लोग एक साथ नहाएंगे तो खुद बीमारी को आमंत्रण दे रहे हैं।’

Read More-ऑटो ड्राइवर ने कानपुर डीएम से गणतंत्र दिवस पर मांगी इच्छा मृत्यु, हैरान कर देगी वजह