Thursday, November 20, 2025

बिहार से पीएम मोदी ने पाकिस्तान पर निकाली भड़ास, कहा- ‘जो पहले आंख दिखाते थे अब…’

PM Modi: देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस समय लोकसभा चुनाव 2024 के प्रचार में जुटे हुए हैं‌। इसी क्रम में आज 7 अप्रैल रविवार को देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बिहार के नवादा पहुंचे जहां पर उन्होंने सभा को संबोधित करते हुए पाकिस्तान पर निशाना साधा है। वही पीएम मोदी ने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के धारा 370 वाले बयान पर भी तंज कसा है। पीएम मोदी ने कहा कि ‘देश को आज दिखाने वालों को सबक सिखाएंगे। देश को जो पहले आंख दिखाते थे, वह अब आटे के लिए भटक रहे हैं।’

बिहार में गरजे पीएम मोदी

देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहार के नवादा से पाकिस्तान का बिना नाम लिए हुए कहा,’मोदी ने सबको विश्वास दिलाया था कि वह देश को आंख दिखाने वाले को सबक सिखाएंगे और जो लोग पहले आंख दिखाते थे आप वहां आटे के लिए तरस रहे हैं।’ वही मल्लिकार्जुन खरगे को लेकर कहा,’कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि मोदी राजस्थान में आकर जम्मू कश्मीर की बात करते हैं। टुकड़े-टुकड़े गैंग के लोग ऐसी बात करते हैं। शहीदों का अपमान हम लोग सह नहीं सकते। मोदी की गारंटिया इंडी गठबंधन को पसंद नहीं आ रही है। गठबंधन के एक बहुत बड़े नेता ने कहा कि मोदी जो आपको गारंटी देता है उसे पर बैन लगाना चाहिए। ये लोग कहते हैं मोदी का गारंटी देना ही गैरकानूनी है। अरे इतने डर गए हो क्या? मोदी की गारंटी से घबरा रहे हो क्या?’

‘मोदी गारंटी इसलिए देता है क्योंकि…’

वहीं प्रधानमंत्री मोदी ने आगे मल्लिकार्जुन खरगे पर निशाना साधते हुए कहा कि,”मोदी गारंटी इसलिए देता है क्योंकि उसके पास गारंटी पूरी करने की हिम्मत है, साफ नीयत है। मोदी गारंटी इसलिए देता है क्योंकि वह गारंटी पूरी करने के लिए जी तोड मेहनत करता है।” आपको बता दें कांग्रेस के घोषणा पत्र जारी होने के दौरान मल्लिकार्जुन खरगे ने कई मुद्दों को लेकर पीएम मोदी पर हमला बोला था।

Read More-बस्ती सीट से चुनाव लड़ेंगे दयाशंकर मिश्र, BJP का दामन छोड़ते ही BSP ने दिया टिकट

Hot this week

spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img