उत्तर प्रदेश की सियासत में गरमाहट बढ़ती जा रही है। सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के प्रमुख ओम प्रकाश राजभर ने मंगलवार को समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव पर तीखा हमला बोला। राजभर ने दावा किया कि अखिलेश यादव सत्ता में रहते हुए सिर्फ यादव जाति को ही प्राथमिकता देते रहे और अतिपिछड़ों को केवल वोट बैंक की तरह इस्तेमाल किया। उन्होंने यह भी कहा कि सत्ता से बाहर रहने के बाद अखिलेश यादव अब ऐसे बयान दे रहे हैं, जो पूरे बहुजन समाज का अपमान है।
सत्ता पर लूट के आरोप
ओपी राजभर ने कहा कि यादव परिवार को जनता ने चार बार सत्ता सौंपी, लेकिन अतिपिछड़ों के उत्थान के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया। उन्होंने आरोप लगाया कि अखिलेश यादव के शासनकाल में प्रदेश के विकास के बजाय सत्ता का दुरुपयोग हुआ और अब विपक्ष में रहने की बेचैनी से वह बिना सोचे-समझे बयान दे रहे हैं।
खेती से पैसे और सियासी चेतावनी
राजभर ने तंज कसते हुए कहा कि अगर अखिलेश यादव के पास पैसे नहीं हैं, तो वह खुद खेती करके उन्हें पैसे देंगे, मगर उनसे उम्मीद करेंगे कि ऐसे विवादित बयान देने से बचें। उन्होंने चेतावनी भरे लहज़े में कहा कि यह अपमान वह बर्दाश्त नहीं करेंगे और सही समय पर इस गुरूर को चकनाचूर कर देंगे।
Read more-हमीरपुर में पेड़ से पैसों की बरसात! बंदरों की करतूत ने उड़ाए होश, भीड़ में मची लूट की होड़