Lal Krishna Advani: बीजेपी के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी की तबीयत खराब हो गई जिसकी वजह से उन्हें दिल्ली के अपोलो अस्पताल में भर्ती कराया गया।उनकी हालत फिलहाल स्थिर है। डॉक्टरों की टीम उनकी निगरानी में लगी हुई है। 96 वर्षीय आडवाणी डॉ. सिंह न्यूरोलॉजी विभाग के सीनियर कंसल्टेंट डॉ। विनीत सूरी की देखरेख में हैं। मिली जानकारी के अनुसार लालकृष्ण आडवाणी पिछले कुछ समय से स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं से जूझ रहे हैं।
इसी साल भारत रत्न से किया जा चुका है सम्मानित
लालकृष्ण आडवाणी को इसी साल उन्हें देश के सर्वोच्च सम्मानित भारत रत्न से सम्मानित किया जा चुका है। हालांकि स्वास्थ्य संबंधी परेशानियों के चलते वह राष्ट्रपति भवन में सम्मान लेने नहीं पहुंच पाए थे जिसकी वजह से उन्हें आवास पर ही भारत रत्न दिया गया था। आपको बता दे 8 नवंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लालकृष्ण आडवाणी को मिलने पहुंचे थे। नरेंद्र मोदी लालकृष्ण आडवाणी को जन्मदिन की बधाई देने उनकी आवास पहुंचे थे।
पार्टी के सबसे लंबे समय तक रहे हैं अध्यक्ष
वे 14 साल की उम्र में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के सदस्य बन गए थे।1947 में विभाजन के बाद, वे और उनका परिवार भारत आ गया। 1951 में, आडवाणी श्यामा प्रसाद मुखर्जी द्वारा स्थापित भारतीय जनसंघ में शामिल हो गए उन्होंने 1970 में राज्यसभा में इंट्री ली। दो साल बाद पार्टी के अध्यक्ष चुने गए। 1975 में लालकृष्ण आडवाणी को गिरफ्तार किया गया था। लालकृष्ण आडवाणी 1905 तक बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष रहे। अटल बिहारी वाजपेई की सरकार में वो गृहमंत्री और प्रधानमंत्री भी थे।
Read More-जेल से रिहा हुए अल्लू अर्जुन, सुपरस्टार को गले लगाकर फूट- फूटकर रोई पत्नी, सामने आया वीडियो