CBI ने पश्चिम बंगाल के संदेशखाली मे बरामद किए गोला बारूद,BJP ने ममता बनर्जी पर साधा निशाना

बरामद बमों को निष्क्रिय करने के लिए नेशनल सिक्योरिटी गार्ड्स की बम स्क्वायड टीम को लगाया गया है। इस घटनाक्रम को लेकर भारतीय जनता पार्टी ने मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस चीफ ममता बनर्जी पर निशाना साधा है।

175
CBI, Mamta Banerjee, Sheikh Shahjahan, Paschim Bangal News, BJP

Sheikh Shahjahan: पश्चिम बंगाल के संदेश खाली क्षेत्र में शुक्रवार को सीबीआई ने शेख शाहजहां के करीबी के ठिकानों पर छापेमारी की जहां पर भारी मात्रा में गोला बारूद और बंदूक के बरामद की। बरामद बमों को निष्क्रिय करने के लिए नेशनल सिक्योरिटी गार्ड्स की बम स्क्वायड टीम को लगाया गया है। इस घटनाक्रम को लेकर भारतीय जनता पार्टी ने मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस चीफ ममता बनर्जी पर निशाना साधा है।

सीबीआई ने की थी छापेमारी

संदेशखाली के कई स्थानों पर तलाशी अभियान के दौरान सीबीआई ने विदेशी पिस्तौल सहित कई हथियार और गोला बारूद बरामद किए थे। कम से कम 12 बंदूकें बरामद की गई। अधिकारियों ने बताया कि यह तलाशी अभियान तृणमूल कांग्रेस के नेता रहे शाहजहां शेख के समर्थकों द्वारा प्रवर्तन निदेशालय की टीम पर हमला किए जाने की घटना से जुड़ा है।

बीजेपी ने साधा ममता बनर्जी पर निशाना

भारतीय जनता पार्टी ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर निशाना साधते हुए कहा है कि बंगाल सीएम राज्य की गृहमंत्री भी हैं और जिस तरह से इतनी भारी मात्रा में अवैध हथियार मिले हैं वह देश के खिलाफ युद्ध छेड़ने की साजिश जैसा है। बीजेपी की आईटी सेल के चीफ अमित मालवीय ने सीएम ममता बनर्जी पर आरोप लगाया है कि वह देश के खिलाफ युद्ध छेड़ने की साजिश रच रही है।

Read More-पति के जेल जाने के बाद पूर्व CM की पत्नी ने राजनीति में रखा कदम, जाने कहां से लड़ेंगी चुनाव