Thursday, November 13, 2025

‘सुन ले बेटा पाकिस्तान, बाप है तेरा हिंदुस्तान…’, सीएम देवेंद्र फडणवीस का बड़ा बयान

Devendra Fadnavis: भारत और पाकिस्तान के सीरीज फायर पर देश के तमाम नेताओं का बड़ा बयान सामने आ चुका है अब इसी बीच महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस का बड़ा बयान सामने आया है। देवेंद्र फडणवीस ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक बड़ा बयान दिया है। बुधवार 4 मई को मुंबई में भारतीय जनता पार्टी की ओर से आयोजित तिरंगा रैली में मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने भारतीय सेना के ऑपरेशन सिंदूर की खूब सराहना की।

तिरंगा यात्रा में लगे भारत माता के जयकारे

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने तिरंगा रैली के दौरान संबोधित करते हुए कहा कि,’भारत माता की जय और छत्रपति शिवाजी महाराज की जय। हम इस तिरंगा रैली के माध्यम से भारतीय सेना के प्रति आभार प्रकट करने के लिए एकत्रित हुए हैं। ऑपरेशन सिंदूर ने हमारी सेवा की असली ताकत दुनिया को दिखा दी है हम ना झुकेंगे ,ना रुकेंगे ,ना बिकेंगे और ना ही थकेंगे। पहलगाम हमले में हमारे मारे गए 26 निर्दोष नागरिकों की शहादत व्यर्थ नहीं जाएगी। आतंकवाद को उसका मुंह तोड़ जवाब मिलेगा और मिल चुका है।’

‘सुन ले बेटा पाकिस्तान,बाप है तेरा हिंदुस्तान’

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा पोस्ट शेयर करते हुए लिखा कि,”सुन ले बेटा पाकिस्तान बाप है तेरा हिंदुस्तान!” आपको बता दे पहलगाम हमले के बाद भारत ने जवाब में ऑपरेशन सिंदूर चलाया था जिसमें भारत ने पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब दिया।

Read More-शिखर धवन ने कर्नल सोफिया अंसारी को किया सलाम, पोस्ट शेयर कर बोले ‘भारतीय मुसलमान को…’

Hot this week

spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img