शिखर धवन ने कर्नल सोफिया अंसारी को किया सलाम, पोस्ट शेयर कर बोले ‘भारतीय मुसलमान को…’

देश में कर्नल सोफिया कुरैशी की खूब तारीफ हुई। कर्नल सोफिया कुरैशी को लेकर भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व क्रिकेटर शिखर धवन ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर की है। शिखर धवन की पोस्ट सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है।

78
Shikhar Dhawan on Sofia Qureshi

Shikhar Dhawan on Sofia Qureshi: पहलगाम में हुई आतंकी हमले के बाद पूरे देश में आक्रोश था और पूरा देश बदले की मांग कर रहा था। इसके बाद पहलगाम आतंकी हमले को लेकर भारत ने पाकिस्तान के कई आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया था और भारत ने 7 में को पाकिस्तान पर एयर स्ट्राइक की थी। इसके बाद पूरे देश में कर्नल सोफिया कुरैशी की खूब तारीफ हुई। कर्नल सोफिया कुरैशी को लेकर भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व क्रिकेटर शिखर धवन ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर की है। शिखर धवन की पोस्ट सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है।

वायरल हो रही शिखर धवन की पोस्ट

पूर्व भारतीय क्रिकेटर शिखर धवन ने ऑपरेशन सिंदूर को लेकर सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर करते हुए कर्नल सोफिया कुरैशी को सलाम ठोका है। शिखर धवन ने कर्नल सोफिया कुरैशी के जज्बे को सलाम करते हुए अपने सोशल मीडिया के आधिकारिक एक्स अकाउंट पर लिखा “भारत की आत्मा इसकी एकता में निहित है। कर्नल सोफिया कुरैशी जैसे नायकों और उन अनगिनत भारतीय मुसलमानों को सलाम जिन्होंने देश के लिए बहादुरी से लड़ाई लड़ी और दिखाया कि हम किस चीज के लिए खड़े हैं। जय हिंद!”

शिखर धवन ले चुके सन्यास

शिखर धवन भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज है शिखर धवन ने आईपीएल 2025 से पहले क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास का ऐलान कर दिया था शिखर धवन काफी लंबे समय से इंटरनेशनल क्रिकेट से दूर चल रहे थे इसके बाद शिखर धवन ने 24 अगस्त 2024 को इंटरनेशनल क्रिकेट के साथ डोमेस्टिक क्रिकेट से भी संन्यास की घोषणा कर दी थी अब शिखर धवन आईपीएल भी नहीं खेल रहे हैं।

Read More-IPL 2025 में शामिल हुआ बांग्लादेशी खिलाड़ी, तो भड़के फैंस, दिल्ली को सुनाई खरी खोटी