Wednesday, December 3, 2025

VIDEO: अखिलेश यादव का BJP पर हमला, चुनाव आयोग को कहा ‘जुगाड़ आयोग’

बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी गर्माहट तेज हो गई है। समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने एक जनसभा को संबोधित करते हुए भारतीय जनता पार्टी पर सीधा हमला बोला। उन्होंने कहा कि बिहार का चुनाव केवल एक राज्य का चुनाव नहीं बल्कि पूरे देश की दिशा तय करने वाला है। अखिलेश ने दावा किया कि जनता अब बीजेपी और उसके सहयोगियों को सत्ता से बाहर करने के लिए पूरी तरह तैयार है।

‘अवध में हराया, अब मगध में भी’

अखिलेश यादव ने भाषण के दौरान कहा कि समाजवादी पार्टी और विपक्षी दलों ने अवध में बीजेपी को हराया और अब बारी मगध की है। उन्होंने दावा किया कि जनता बीजेपी की नीतियों से परेशान है और इस बार बदलाव के मूड में है। उनके इस बयान से सभा में मौजूद समर्थकों ने जमकर तालियां बजाईं और नारे लगाए।

चुनाव आयोग पर भी साधा निशाना

अपने संबोधन में अखिलेश यादव ने सिर्फ बीजेपी पर ही नहीं, बल्कि चुनाव आयोग पर भी निशाना साधा। उन्होंने आयोग को “जुगाड़ आयोग” करार देते हुए कहा कि निष्पक्ष चुनाव कराने में आयोग नाकाम साबित हो रहा है। अखिलेश ने कहा कि विपक्ष को पूरा भरोसा है कि जनता अपने वोट से भाजपा और उसके सहयोगियों को करारा जवाब देगी।

Read more-PM Modi China Visit: एयरपोर्ट पर हुआ ऐसा नजारा कि चीनी बहू देखते ही रो पड़ीं, बोलीं- ‘मैं मोदी से प्यार करती हूं’

Hot this week

spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img