दिल्ली में रोड शो के दौरान भावुक हुए AAP सांसद राघव चड्ढा, कहा- यहां के लोगों का प्यार…

राजेंद्र नगर विधानसभा में एक बड़ा रोड शो किया जिसमें उन्होंने आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार दुर्गेश पाठक के समर्थन में वोट मांगा। इस दौरान सांसद राघव चड्ढा (Raghav Chadha)भावुक हो गए।

30
Raghav Chadha

Raghav Chadha: दिल्ली में विधानसभा चुनाव को लेकर जोरों से प्रचार प्रसार हो रहा है। आम आदमी पार्टी के सांसद राघव चड्ढा(Raghav Chadha) ने शुक्रवार को राजेंद्र नगर विधानसभा में एक बड़ा रोड शो किया जिसमें उन्होंने आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार दुर्गेश पाठक के समर्थन में वोट मांगा। इस दौरान सांसद राघव चड्ढा (Raghav Chadha)भावुक हो गए।

राघव चड्ढा ने दुर्गेश पाठक के समर्थन में मांगे वोट

राजेंद्र नगर में विधानसभा चुनाव को लेकर राघव चड्ढा ने एक बड़ा रोड शो किया जिसमें उन्होंने कहा कि,”झाड़ू का बटन दबाया और दिल्ली को और आगे बढ़ाइए। यह चुनाव विकास बनाम जुमलो का है और दिल्ली की जनता विकास के साथ है। राजेंद्र नगर की गलियों में उमड़ी भीड़ साबित करती है कि जनता एक बार फिर से आम आदमी पार्टी को जिताने के लिए तैयार है।” इस दौरान राघव चड्ढा भावुक होते हुए बोले कि,’राजेंद्र नगर मेरी जन्मभूमि है और कर्म भूमि भी। यहां के लोगों का प्यार और आशीर्वाद मेरे लिए सबसे बड़ी ताकत है।’

बुजुर्गों के पैर छूकर राघव चड्ढा ने लिया आशीर्वाद

आम आदमी पार्टी के सांसद राघव चड्ढा ने इस दौरान बुजुर्गों के पैर छूकर जीत का आशीर्वाद मांगा और स्थानीय लोगों से मुलाकात की। उन्होंने कहा कि यह वही सीट है जिसने मुझे पहली बार विधायक बनाकर जनता की सेवा करने का अवसर दिया था। आज मैं दुर्गेश पाठक के लिए आप सभी से वोट मांगने आया हूं जब चुनाव के नतीजे आएंगे तो राजेंद्र नगर की सीट आम आदमी पार्टी की पहली जीत होगी।

Read More-राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को सोनिया गांधी ने कहा-Poor Lady, तो भड़की BJP बोली,’आदिवासी महिला का अपमान’