PM Modi On Gaza: भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस समय न्यूयॉर्क दौरे पर हैं जहां पर उन्होंने फिलिस्तीनी राष्ट्रपति से मुलाकात की। पीएम मोदी ने सोमवार को न्यूयॉर्क में फिलिस्तीनी राष्ट्रपति महमूद अब्बास से मुलाकात। इस दौरान पीएम मोदी ने गाजा को लेकर गहरी चिंता जाहिर की। उन्होंने फिलिस्तीन के लोगों के लिए भारत से हमेशा समर्थन की बात कही है। भारत ने अपनी मानवीय प्रतिबद्धताओं के मुताबिक गाजा के लोगों को मदद पहुंचाई है। जुलाई महीने में भारत में फिलीस्तीनी शरणार्थियों के लिए संयुक्त राष्ट्र राहत और कार्य एजेंसी को 2.5 मिलियन डॉलर की पहली किस्त जारी की है।
फिलिस्तीनी लोगों के लिए समर्थन देने की कही बात
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने कहा,”प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज संयुक्त राष्ट्र महासभा से अलग फिलिस्तीन के राष्ट्रपति महमूद अब्बास से मुलाकात की। प्रधानमंत्री ने गाजा में मानवीय स्थित पर गहरी चिंता जाहिर की, साथ ही फिलिस्तीनी के लोगों के लिए भारत से हमेशा समर्थन की बात कही। दूसरी तरफ स्क्वाड नेताओं ने दो राज्य समाधान की वकालत की है। किसने कहा गया कि कोई भी एक तरफा कार्रवाई जिससे दो राज्य समाधान की संभावना को कमजोर करती है उसे रोकने की जरूरत है। इसमें इजरायल की तरफ से बस्तियों का विस्तार और दोनों तरफ से हिंसा से रोकना शामिल है।’
पीएम मोदी ने की इजरायल पर किए गए हमले की निंदा
प्रधानमंत्री मोदी ने इजराइल-फिलिस्तीन मुद्दे पर युद्ध विराम, बंधकों की रिहाई और वार्ता व कूटनीति के मार्ग पर लौटने का आह्वान किया। उन्होंने जोर देकर कहा कि केवल दो राष्ट्र समाधान ही क्षेत्र में स्थायी शांति और स्थिरता प्रदान कर सकता है। भारत फिलिस्तीन को मान्यता देने वाले पहले देशों में से एक था। प्रधानमंत्री मोदी सात अक्टूबर को हमास द्वारा इजरायल पर किए गए भयानक आतंकी हमले की निंदा करने वाले पहले वैश्विक नेताओं में से एक थे।
Read More-‘ऐसा लगा मेरे भगवान मिल गए…’ अमेरिका में PM मोदी से मिलते ही छलक पड़े प्रवासी महिला के आंसू!








