‘ऐसा लगा मेरे भगवान मिल गए…’ अमेरिका में PM मोदी से मिलते ही छलक पड़े प्रवासी महिला के आंसू!

अमेरिका की अपनी तीन दिवसीय यात्रा के दूसरे चरण में पीएम मोदी न्यूयॉर्क में भारतीय समुदाय से भी मिले। इस दौरान भारतीय समुदाय के लोग उन्हें देखकर भावुक हो गए हैं।

144
pm modi

PM Modi US Visit: देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस समय न्यूयॉर्क के दौरे पर हैं। न्यूयॉर्क पहुंचते ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का भारतीय प्रवासियों ने जोरदार स्वागत किया। बिहार झारखंड एसोसिएशन ऑफ न्यू इंग्लैंड के सदस्य प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलने के लिए न्यूयॉर्क में के होटल में पहुंचे थे। अमेरिका की अपनी तीन दिवसीय यात्रा के दूसरे चरण में पीएम मोदी न्यूयॉर्क में भारतीय समुदाय से भी मिले। इस दौरान भारतीय समुदाय के लोग उन्हें देखकर भावुक हो गए हैं। इतना ही नहीं एक प्रवासी महिला के नरेंद्र मोदी को देखते ही आंखों से आंसू छलक पड़े।

नरेंद्र मोदी को देखकर भावुक हुई प्रवासी महिला

न्यूयॉर्क के एक होटल में भारतीय समुदाय के लोगों ने पीएम मोदी का जोरदार स्वागत किया। इस दौरान कई लोग भारतीय झंडे थामे और मोदी- मोदी के नारे लगाते हुए भी नजर आए। वह एक भारतीय लोकगीत पर सांस्कृतिक नृत्य भी करते देखे गए। एक रिपोर्ट के मुताबिक इस दौरान भारतीय प्रवासी महिला हेमा ने कहा कि,’वह बोस्टन से सिर्फ प्रधानमंत्री से मिलने आई है और उनकी बहुत बड़ी फैन है। उन्हें सिर्फ मोदी जी को ही देखना था। उनका एक सपना था कि वह मोदी जी को पास से टच कर सके, इससे ज्यादा कुछ नहीं चाहिए। एक बार सिर्फ मोदी जी और योगी जी को टच करना था आज मुझे ऐसा लग रहा है कि मेरे भगवान मिल गए हैं। भगवान उन्हें हमारे देश के लिए लंबी उम्र प्रदान करें।’ वहीं भारतीय प्रवासी प्रमोद ने कहा, “हम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का तहे दिल से स्वागत करते हैं।”

राष्ट्रपति जो बाइडेन से भी पीएम मोदी ने की मुलाकात

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार 21 सितंबर को अमेरिका के बाइडेन और ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथनी अल्बानीज और जापान के प्रधानमंत्री किशिदा फूमियो सहित क्वाड समूह के अन्य नेताओं से मुलाकात की। वही इस दौरान कई मुद्दों पर चर्चा की गई है।

Read More-पाकिस्तान में बने शेर लेकिन भारत में हुए ढेर, पहले टेस्ट में टीम इंडिया ने बांग्लादेश को धोया