23 जुलाई तक पाकिस्तान ने अचानक बंद की एयरस्पेस, क्या फिर डराया भारत की स्ट्राइक का खौफ?

कुछ ही दिन बाद पाकिस्तान ने 16 जुलाई से 23 जुलाई तक अपनी एयरस्पेस को कई क्षेत्रों में बंद करने का आदेश दिया है। इसने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर नए सवाल खड़े कर दिए हैं।

227
pia

अमेरिका द्वारा हाल ही में आतंकी संगठन “The Resistance Front” (TRF) पर प्रतिबंध लगाने के बाद पाकिस्तान की सरकार और सेना में हलचल देखने को मिली है। TRF को लश्कर-ए-तैयबा से जुड़ा माना जाता है, और इस पर अमेरिका की कड़ी कार्रवाई को भारत की कूटनीतिक सफलता माना जा रहा है। इसी के कुछ ही दिन बाद पाकिस्तान ने 16 जुलाई से 23 जुलाई तक अपनी एयरस्पेस को कई क्षेत्रों में बंद करने का आदेश दिया है। इसने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर नए सवाल खड़े कर दिए हैं।

पाकिस्तान में एयर स्पेस बंद

पाकिस्तान की ओर से दावा किया जा रहा है कि एयरस्पेस की यह बंदी एक निर्धारित “मिलिट्री एक्सरसाइज” या संभावित “मिसाइल टेस्ट” के चलते की गई है। लेकिन विशेषज्ञ मान रहे हैं कि यह फैसला भारत की एयरस्ट्राइक जैसी किसी संभावित कार्रवाई की आशंका के कारण लिया गया हो सकता है। खासकर बालाकोट एयरस्ट्राइक (2019) की यादें आज भी पाकिस्तान के लिए डरावनी बनी हुई हैं।

क्या भारत की खुफिया सक्रियता से घबरा गया है PAK?

भारतीय खुफिया एजेंसियों ने पहले ही अलर्ट किया था कि पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (PoK) में आतंकी लॉन्चपैड फिर से सक्रिय हो रहे हैं। ऐसे में यह आशंका जताई जा रही है कि भारत किसी बड़ी कार्रवाई की तैयारी में हो सकता है। पाकिस्तान की अचानक की गई यह एयरस्पेस बंदी, उस संभावित खतरे को रोकने की एक रणनीति भी हो सकती है। हालांकि अभी तक भारत की ओर से कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है, लेकिन सस्पेंस बना हुआ है कि 23 जुलाई तक क्या कुछ बड़ा सामने आएगा?

Read More-Watch Video: उड़ान भरते ही लगी आग, हवा में लपटों से घिरी फ्लाइट, पायलट का फैसला बचा गया 200 जिंदगियां!