Wednesday, December 3, 2025

ईरान और इजरायल के बीच चल रहे युद्ध में कूदा पाकिस्तान, करने लगा ईरान की चमचागिरी

Iran Israel War: ईरान और इजरायल के बीच चल रहे युद्ध के बीच पाकिस्तान कूद पड़ा है। इजरायल के अटैक का ईरान लगातार करारा जवाब दे रहा है इसी बीच पाकिस्तान भी ईरान की चमचागिरी करने पर उतर आया है। एक रिपोर्ट में दावा किया कि पाकिस्तान इजरायल को परमाणु हमले की धमकी दी है। ईरान के एक बड़े सैन्य अधिकारी ने बताया कि पाकिस्तान ईरान के सपोर्ट में खड़ा है।

ईरान के सपोर्ट में उत्तर पाकिस्तान

एक रिपोर्ट के मुताबिक ईरानी राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद के सदस्य मोहसेन रजाई ने एक इंटरव्यू के दौरान कहा कि पाकिस्तान ने हमें भरोसा दिलाया है कि अगर इजरायल परमाणु मिसाइल से अटैक करता है तो हम भी उस पर परमाणु हथियारों से हमला करेंगे।” वहीं इससे पहले 14 जून को पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने कहा था कि इजरायल ने ईरान,यमन और फिलिस्तीन को निशाना बनाया है। अगर मुस्लिम देश अब एकजुट नहीं हुए तो हर किसी का यही हाल होगा। सभी मुस्लिम देशों को इजरायल के साथ सभी डिप्लोमेटिक संबंध खत्म कर देने चाहिए इजरायल के खिलाफ रणनीति बनाने की भी अपील की है।

इजरायल के हमलों का जवाब दे रहा है ईरान

इजरायल ने शुक्रवार को ईरान के कई सैनिक ठिकानों पर हमला कर दिया। उसने न्यूक्लियर प्लांट को भी निशाना बनाया। वहीं ईरान भी इजरायल के हमले का जवाब दे रहा है।

Read More-अहमदाबाद में हुए विमान हादसे पर बाबा रामदेव ने जताई साजिश की आशंका, कहा- ‘कहीं तुर्किए ने तो दुश्मनी नहीं निकाली’

Hot this week

spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img