Pune Bridge Collapse: महाराष्ट्र के पुणे में लोहे का पुराना पुल ढहने से बड़ा हादसा हो गया। इस हादसे में चार लोगों की मौत हो गई है। जिस समय यह हादसा हुआ पुल पर करीब 100 से अधिक लोग मौजूद थे। इस हादसे में चार लोगों की मौत हुई है और 51 लोग घायल हुए हैं। जिले के मावल तालुका के कुंडमला क्षेत्र में रविवार को इंद्राणी नदी पर बना 30 साल पुराना लोहे का पुल ढह गया। इस हादसे के बाद उद्धव ठाकरे ने महाराष्ट्र सरकार पर सवाल खड़े कर दिए हैं।
उद्धव ठाकरे ने महाराष्ट्र सरकार पर उठाए सवाल
इस हादसे के बाद शिवसेना-UBT प्रमुख उद्धव ठाकरे ने इस घटना पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि सरकार की आपराधिक लापरवाही के कारण यह घटना हुई है। उद्धव ठाकरे ने कहा कि सरकार विकास की बातें तो करती है लेकिन एक मजबूत पुल तक नहीं बना सकी। उस पुराने जर्जरपुर से 44 पर्यटक बह गए, यह अत्यंत दुखद और निंदनीय है।” उद्धव ठाकरे ने महाराष्ट्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि आखिर सरकार इस तरह की घटनाओं की जिम्मेदारी कब लेगी।
सरकार अब किस मुंह से सफाई देगी-उद्धव ठाकरे
उद्धव ठाकरे ने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि,”पहले प्रधानमंत्री द्वारा स्थापित की गई प्रतिमा गिर चुकी है और अब नई प्रतिमा के चबूतरे की जमीन ही धस गई। यह दर्शाता है कि शिवरायों की स्मृति के साथ भी घोर लापरवाही हो रही है। सरकार अब किस मुंह से सफाई देगी?”
Read More-ईरान और इजरायल के बीच चल रहे युद्ध में कूदा पाकिस्तान, करने लगा ईरान की चमचागिरी