मां के हाथों मासूम की जान गई… FBI की टॉप-10 मोस्ट वॉन्टेड सिंडी रोड्रिग्ज सिंह भारत से गिरफ्तार

अमेरिका की खौफनाक क्राइम स्टोरी का खुलासा भारत में—सिंडी रोड्रिग्ज सिंह पर अपने ही बेटे की हत्या का आरोप, FBI की महीनों से थी तलाश।

238
Cindy Rodriguez Singh

अमेरिका की फेडरल ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टिगेशन (FBI) ने अपनी टॉप 10 मोस्ट वॉन्टेड सूची में शामिल खतरनाक महिला अपराधी सिंडी रोड्रिग्ज सिंह को भारत से गिरफ्तार कर लिया। यह मामला तब सामने आया जब जांच एजेंसियों ने खुलासा किया कि सिंडी पर अपने ही छह वर्षीय बेटे नोएल रोड्रिग्ज अल्वारेज की हत्या का आरोप है। मासूम की मौत की कहानी इतनी रहस्यमयी और खौफनाक है कि सुनकर रोंगटे खड़े हो जाते हैं।

भारत में छिपी थी आरोपी, FBI की महीनों की तलाश हुई पूरी

सूत्रों के अनुसार, नोएल की लाश कभी बरामद नहीं हुई, लेकिन जांच में जुटे अधिकारियों को मिले सबूतों ने सिंडी की ओर इशारा किया। बेटे के गायब होने के बाद वह अचानक अमेरिका से भारत भाग आई और यहां नई पहचान के साथ रह रही थी। महीनों की खोजबीन और लगातार निगरानी के बाद आखिरकार FBI ने उसे ट्रैक कर लिया। गिरफ्तारी के बाद अब अमेरिका में उसे कोर्ट के सामने पेश किया जाएगा, जहां इस सनसनीखेज केस का सच सामने आ सकता हैं।

दुनिया देखेगी मां की खौफनाक सच्चाई

मासूम बेटे की मौत और मां के कत्ल के आरोप ने इस मामले को और रहस्यमयी बना दिया है। पड़ोसियों और रिश्तेदारों के बयानों के मुताबिक, सिंडी का अपने बेटे के साथ व्यवहार अक्सर क्रूर और संदिग्ध रहा था। अब सवाल यही है कि क्या अदालत में वह अपनी करतूत कबूल करेगी या फिर नए झूठ से कहानी को और उलझा देगी। FBI की टॉप-10 मोस्ट वॉन्टेड लिस्ट में शामिल इस महिला की गिरफ्तारी ने अमेरिका-भारत दोनों में सनसनी फैला दी है।

Read more-गोले की हरकतों से परेशान भारती सिंह, कहा कुछ ऐसा कि फैंस भी रह गए दंग