Viral Video: दिल्ली की एक सड़क पर खड़ी लाल रंग की लग्जरी कार और एक गरीब पिता की मासूम सी ख्वाहिश ने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया है।** वीडियो में दिखता है कि एक गुब्बारे बेचने वाला अपनी नन्ही बच्ची को गोद में उठाकर महंगी कार के सामने खड़ा है और सेल्फी लेने की कोशिश कर रहा है। तभी वहां उस कार का मालिक आ जाता है। आमतौर पर ऐसी स्थिति में लोग डर जाते हैं या हट जाते हैं, और यहीं कुछ ऐसा होता है जिसने हर किसी का दिल जीत लिया।
गुब्बारे बेचने वाले को सेल्फी लेते देखा
कार मालिक न केवल उस गरीब व्यक्ति को सेल्फी लेने की इजाजत देता है, बल्कि खुद आगे बढ़कर उसकी बेटी के साथ कई फोटो खींचता है। बच्ची की मुस्कान और पिता की आंखों में खुशी देखने लायक होती है। इसके बाद वह उन्हें अपनी लग्जरी कार में बैठाकर कुछ देर के लिए सैर भी कराता है। वीडियो में बच्ची की हँसी, पिता का शुक्रिया अदा करना और कार मालिक की सादगी दिल को छू जाती है।
View this post on Instagram
सोशल मीडिया पर ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है और लोग इस इंसानियत भरे रवैये की जमकर तारीफ कर रहे हैं। जहां अमीरी और गरीबी की खाई अक्सर चर्चा का विषय बनती है, वहीं इस वीडियो ने दिखा दिया कि दिल बड़ा हो तो इंसानियत की कोई सीमा नहीं होती। इस वीडियो को देखने के बाद हजारों लोगों ने सोशल मीडिया पर अपनी भावनाएं जाहिर की हैं, किसी ने इसे “आज की सबसे प्यारी कहानी” कहा तो किसी ने “सच्चे भारतीय संस्कारों की झलक”।
Read more-72 मौतें… 19 गोलियां… मगर किसके इशारे पर? ओली बोले- हमने नहीं दी थी फायरिंग की मंजूरी