नागराज से आंखों में आंखें! मासूम ने कोबरा संग किया ऐसा खेल, देख उड़ जाएंगे होश

सोशल मीडिया पर वायरल हुआ ये चौंकाने वाला वीडियो, लोगों की सांसे थम गईं – एक्सपर्ट्स ने दी चेतावनी

2
Snake Viral Video

 Snake Viral Video: सोशल मीडिया पर एक हैरान कर देने वाला वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक मासूम बच्चा एक ज़हरीले कोबरा सांप के साथ बिना किसी डर के खेलता हुआ नजर आता है। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि बच्चा सांप के बेहद पास बैठा है और यहां तक कि उसने नागराज का फन भी अपने नन्हें हाथों से थाम लिया। यह दृश्य इतना चौंकाने वाला है कि जो भी इसे देख रहा है, वह दंग रह जा रहा है। बच्चे की मासूमियत और बेपरवाही ने सभी को हैरत में डाल दिया है।

वीडियो हुआ वायरल, एक्सपर्ट बोले- ये खेल नहीं, जान से खिलवाड़ है

वीडियो को इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया गया है और अब तक 20 हजार से ज्यादा लोग इसे लाइक कर चुके हैं। हजारों लोगों ने इस पर प्रतिक्रिया दी है—किसी ने बच्चे की “बहादुरी” की तारीफ की, तो किसी ने इसे “मूर्खता” कहा। कई यूजर्स ने इस वीडियो को “पेरेंटिंग फेल” बताते हुए गुस्सा भी जताया। वहीं, वाइल्डलाइफ एक्सपर्ट्स और सर्प विशेषज्ञों ने चेतावनी दी है कि सांपों के साथ इस तरह का व्यवहार बेहद खतरनाक हो सकता है। ज़हरीले सांप के एक छोटे से डसने से जान भी जा सकती है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by THE LEGION CLUB (@thelegionclubb)

सावधानी जरूरी, वायरल के चक्कर में न करें ऐसा जोखिम

हालांकि अब तक यह साफ नहीं हो पाया है कि यह वीडियो किस राज्य या देश का है, लेकिन एक्सपर्ट्स की सलाह है कि किसी भी परिस्थिति में बच्चों को जंगली और ज़हरीले जानवरों के पास नहीं जाने देना चाहिए। सोशल मीडिया पर लाइक्स और व्यूज़ के लिए जान से खिलवाड़ करना कभी भी समझदारी नहीं होती। इस वायरल वीडियो ने एक बार फिर ये सवाल खड़ा कर दिया है कि क्या हम डिजिटल प्रसिद्धि की होड़ में बच्चों की सुरक्षा को नजरअंदाज कर रहे हैं?

Read More-जज्बाती या जुझारू? कृतिका नक्षत्र वालों के जीवन में छिपा है सफलता का राज!