सड़क पर निकला ज़हर: नशे में धुत सपेरे ने उड़ाई कानून की धज्जियां, महिला कॉन्स्टेबल पर फेंका सांप!

कानपुर में नशे में धुत एक सपेरे ने बीच सड़क पर मचाया आतंक, राहगीरों से लेकर पुलिस तक में मचा हड़कंप

138
Kanpur

Kanpur: शहर के एक व्यस्त चौराहे पर उस वक्त अफरा-तफरी मच गई, जब एक नशे में धुत सपेरे ने खुलेआम अपने पिटारे से ज़िंदा सांप निकालकर लोगों को डराना शुरू कर दिया। राहगीरों की भारी भीड़ उस वक्त सकते में आ गई, जब सपेरे ने एक युवक के गले में सांप लपेट दिया। वहां मौजूद लोग भयभीत होकर इधर-उधर भागने लगे। किसी को समझ नहीं आ रहा था कि आखिर ये अचानक क्या हो गया। सपेरे की आंखों में गुस्सा और नशे का नशा दोनों झलक रहे थे।

महिला कॉन्स्टेबल को बनाया निशाना, बाल-बाल बची जान

स्थिति तब और बिगड़ गई, जब वही सपेरा अचानक महिला कॉन्स्टेबल की तरफ बढ़ा और उसके ऊपर सांप फेंक दिया। हालांकि महिला कॉन्स्टेबल ने तुरंत सतर्कता दिखाते हुए खुद को बचा लिया, लेकिन वो डर से कुछ देर के लिए स्तब्ध रह गईं। इस दौरान लोगों ने शोर मचाया और पुलिस की मदद के लिए पुकारा। आसपास के दुकानदारों ने बताया कि सपेरा इलाके में अक्सर आता था, लेकिन इस तरह का बर्ताव उसने पहले कभी नहीं किया था।

पुलिस ने लिया हिरासत में, वन विभाग ने सांप को किया सुरक्षित

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस की एक टीम मौके पर पहुंची और सपेरे को हिरासत में लिया गया। शुरुआती जांच में पता चला कि वह शराब के नशे में था। पुलिस ने उसके पिटारे से सांप को सुरक्षित निकालकर वन विभाग के हवाले कर दिया है। स्थानीय थाने में उसके खिलाफ सार्वजनिक स्थान पर उत्पात मचाने, पुलिस पर हमला करने और आम जनता को डराने के आरोप में केस दर्ज कर लिया गया है। अब इस मामले की तह तक जाने के लिए उससे पूछताछ की जा रही है।

Read More-“अगर घर की बात होती तो गला काट देता…!” संत प्रेमानंद महाराज को जान से मारने की धमकी से सनसनी