हर औरत का सपना होता है कि वह मां बने। लेकिन दुनिया में कहीं ऐसी महिलाएं हैं जिन्हें मां बनने का सुख नहीं मिल पाता है लेकिन आजकल चिकित्सा विज्ञान की मदद से हर चीज असंभव भी संभव हो रही है। एक बहुत ही हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है जहां पर 70 साल की महिला जुड़वा बच्चों की मां बनी है। युगांडा की सफीना नाम की एक महिला ने नामुमकिन को भी मुमकिन कर दिया है। सकीना 70 साल की उम्र में मां बनी है उन्होंने जुड़वा बच्चों को जन्म दिया है।
70 साल की महिला ने दिया जुड़वा बच्चों को जन्म
70 साल की उम्र में उन्होंने आईवीएफ तकनीक की मदद से जुड़वा बच्चों को जन्म दिया है। सफीना ने 29 नवंबर को एक बेटे और एक बेटी को जन्म दिया है डॉक्टरों की टीम ने बताया कि मां और बच्चे तीनों ही स्वस्थ हैं। उन्होंने कहा कि इस उम्र में मन बना एक चमत्कार से कम नहीं है। सफीना अफ्रीका की सबसे उम्रदराज मां बन गई। 70 साल के नामुक्वाया नाम की इस महिला ने बच्चे पैदा करने के लिए फर्टिलिटी ट्रीटमेंट लिया था उन्होंने आईवीएफ तकनीक का इस्तेमाल किया वह इसकी मदद से 70 साल की उम्र में मां बन पाई हैं।
इस वजह से लोग उड़ाते थे मेरा मजाक
70 साल की उम्र में मां बनी नामुक्वाया ने बताया कि बच्चे ना होने की वजह से लोग उनका मजाक उड़ाया करते थे। उन्होंने कहा, “मैं हमेशा दूसरों के बच्चों की देखभाल करती रही। जब वह बड़े हुए तो मुझे अकेला छोड़ गए मुझे हमेशा यह डर रहा की बुढ़ी होने के बाद मेरी देखभाल कौन करेगा।” आपको बता दे रिपोर्ट में बताया गया है कि नामुक्वाया दूसरी बार मां बनी है इससे पहले वह 2020 में बेटी को जन्म दे चुकी हैं।
Read More-उड़ती फ्लाइट में यात्रियों के सिर पर अचानक गिरने लगा पानी, देखकर हैरान हुए लोग