‘अगले तीन दिन तक…’ पोप फ्रांसिस के निधन पर योगी सरकार ने किया बड़ा ऐलान

सीएम योगी की सरकार ने बड़ा फैसला लिया है गृह मंत्रालय द्वारा देश में अगले तीन दिन तक राजकीय शोक की घोषणा की गई थी इस फैसले के संदर्भ मे उत्तर प्रदेश में भी राज्य सरकार ने सभी कार्यक्रम स्थगित कर दिए हैं।

222
UP News

UP News: पोप फ्रांसिस के निधन का कल निधन हो गया जिस पर देश दुनिया के लोगों ने दुख जताया किया है। वही पोप फ्रांसिस के निधन पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी दुख जताया था। वहीं इसके बाद सीएम योगी की सरकार ने बड़ा फैसला लिया है गृह मंत्रालय द्वारा देश में अगले तीन दिन तक राजकीय शोक की घोषणा की गई थी इस फैसले के संदर्भ मे उत्तर प्रदेश में भी राज्य सरकार ने सभी कार्यक्रम स्थगित कर दिए हैं।

गृह मंत्रालय ने तीन दिवसीय राजकीय शोक का किया ऐलान

गृह मंत्रालय ने पोप फ्रांसिस निधन पर सम्मान के तौर पर तीन दिवसीय राजकीय शोक की घोषणा की है। पोप फ्रांसिस के निधन पर पूरे भारत में तीन दिवसीय राजकीय शोक मनाया जाएगा। अंतिम संस्कार के दिन एक दिवसीय राजकीय शोक होगा। राजकीय शोक की अवधि के दौरान पूरे भारत में उन सभी इमारतों पर राष्ट्रीय दो ज्यादा झुका रहेगा जहां नियमित रूप से राष्ट्रीय ध्वज फहराया जाता है।

सीएम योगी ने जताया था दुख

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को पोप फ्रांसिस के निधन पर शोक जताते हुए बयान जारी किया था जिसमें कहा,’कैथोलिक ईसाई समुदाय के धर्मगुरु पोप फ्रांसिस का निधन अत्यंत दुःखद एवं आध्यात्मिक जगत के लिए अपूरणीय क्षति है। शोक की इस घड़ी में मेरी संवेदनाएं वैश्विक कैथोलिक समुदाय के साथ हैं।पोप फ्रांसिस को करुणा, विनम्रता और उदात्त सेवा भावना के लिए सदैव याद किया जाएगा। ईश्वर से प्रार्थना है कि वह उनके शोकाकुल अनुयायियों को यह अथाह दुःख सहन करने की शक्ति प्रदान करें।’

Read More-नहीं रहे पोप फ्रांसिस, 88 साल की उम्र में ली अंतिम