Basti News: बस्ती जिले के गौर थाना क्षेत्र के ग्राम सिरसिया में राम जानकी मंदिर एवं सार्वजनिक मार्ग पर हो रहे अतिक्रमण को उपजिलाधिकारी हरैया के आदेश पर हटाने गई गौर पुलिस को उस समय बैरंग लौटना पड़ा जब वहां मौजूद महिलाओं ने हंगामा शुरू कर दिया। सिरसिया गांव निवासी नंदराम पुत्र रामफेर ने मंडलायुक्त को प्रार्थना पत्र देकर अवगत कराया था कि गांव के ही सैदा हुसैन पुत्र रज्जब द्वारा अपने घर के बगल से चल रहे सार्वजनिक मार्ग को जो एक पौराणिक स्थल तक जाता है। जहां पर बने कुएं पर गांव के वैवाहिक कार्यक्रमों की रस्म निभाई जाती है। उस मार्ग पर अतिक्रमण कर लिया गया है।
एसडीएम ने अतिक्रमण हटाने का दिया था आदेश
मंडलायुक्त ने पूरे मामले को संज्ञान में लेते हुए उपजिलाधिकारी हरैया को जांच के आदेश दिए थे। जिस पर नायब तहसीलदार गौर द्वारा जांच करके आख्या प्रस्तुत की थी। इसके बाद उपजिलाधिकारी ने गौर पुलिस को अतिक्रमण रोकने का आदेश दिया था। उपजिलाधिकारी के आदेश पर गौर पुलिस अतिक्रमण को रोकने के लिए मौके पर पहुंची थी लेकिन वहां पर कुछ ऐसा हुआ जिसके बाद पुलिस चुपचाप वहां से चली आई।
महिलाओं ने किया हंगामा
लोगों के अनुसार गौर पुलिस जैसे ही वहां पर पहुंची वहां पर मौजूद महिलाओं ने हंगामा शुरू कर दिया और अपने ऊपर ज्वलनशील पदार्थ डालकर आत्मदाह करने की कोशिश की जिससे पुलिस के हाथ पैर फूल गए और पुलिस बिना एक्शन लिए वहां से चुपचाप चली आई। इस घटना से ग्रामीण तरह-तरह की चर्चाएं कर रहे हैं क्या उपजिलाधिकारी के आदेश को भी लोग दरकिनार कर रहे हैं।
Read More-‘सरकारों को जज बनकर सजा सुनाने का अधिकार नहीं…’, बुलडोजर एक्शन पर सुप्रीम कोर्ट ने लगाई फटकार