Thursday, December 4, 2025

मेरठ में ‘नंगा गैंग’ का आतंक: सुनसान रास्तों पर महिलाओं को बना रहे निशाना, दहशत में ग्रामीण

मेरठ के दौराला थाना क्षेत्र में इन दिनों ‘नंगा गैंग’ के आतंक ने लोगों का जीना मुश्किल कर दिया है। बीते पांच दिनों में इस गैंग की चार वारदातें सामने आ चुकी हैं, जिनमें अकेली महिलाओं को सुनसान रास्तों या खेतों में निशाना बनाया गया है। गैंग के सदस्य कथित तौर पर बिना कपड़ों के वारदात को अंजाम देते हैं, जिससे महिलाएं और ग्रामीण भयभीत हैं। ताजा मामला शनिवार सुबह का है, जब एक युवती को खेतों में खींचने की कोशिश की गई, लेकिन शोर मचाने पर वह किसी तरह बचकर निकलने में कामयाब रही।

डर के साये में महिलाएं, स्कूल-कार्यालय जाना भी हुआ मुश्किल

स्थानीय लोगों के मुताबिक, इस गैंग की गतिविधियों के कारण गांव की महिलाएं और लड़कियां अब खेतों की ओर जाने या सुनसान रास्तों से गुजरने से कतरा रही हैं। कई परिवारों ने तो बेटियों को स्कूल भेजना तक बंद कर दिया है। सुबह और शाम के समय खेतों में काम करने वाली महिलाओं ने भी खेतों में जाना बंद कर दिया है। ग्रामीणों का आरोप है कि पुलिस को पहले ही शिकायत दी जा चुकी थी, लेकिन उचित कार्रवाई नहीं हुई। अब जब मामले मीडिया में आए हैं, तब जाकर हरकत में आई है।

पुलिस ने बढ़ाई सख्ती, ड्रोन और सीसीटीवी की मदद से तलाश जारी

पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच में हाई-टेक तकनीकों का इस्तेमाल शुरू कर दिया है। पुलिस टीमें अब ड्रोन कैमरों, सीसीटीवी फुटेज और स्थानीय मुखबिरों की मदद से आरोपियों की तलाश कर रही हैं। एसपी देहात का कहना है कि जल्द ही आरोपियों को पकड़ लिया जाएगा और उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल पुलिस ने गांव के कई संवेदनशील स्थानों पर गश्त बढ़ा दी है और महिलाओं को सुरक्षित मार्ग से चलने की सलाह दी गई है।

Read more-स्टेज पर अंजलि राघव संग पवन सिंह की हरकत का वीडियो वायरल, सोशल मीडिया पर भड़के यूजर्स

Hot this week

spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img