ऑर्डर लेकर देर में पहुंचा डिलीवरी बॉय तो युवकों ने बंधक बनाकर पीटा, पुलिस ने दर्ज किया केस

लखनऊ के गोमती नगर क्षेत्र में एक डिलीवरी बॉय को अपने सामान पहुंचाने में देरी होने का बड़ा कामयाब घटना पड़ा उसको खाने का ऑर्डर देने वाले लोगों ने देरी से पहुंचने पर बंधक बनाकर जमकर पिटाई कर दी इतना ही नहीं उसके ऊपर शराब फेंक कर मारी।

94
Lucknow News

Lucknow News: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में एक बहुत ही हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है जहां पर एक डिलीवरी बॉय ऑर्डर लेकर देर में पहुंचा तो गुस्सा है युवकों ने उसे बंधक बनाकर पीट दिया। आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। लखनऊ के गोमती नगर क्षेत्र में एक डिलीवरी बॉय को अपने सामान पहुंचाने में देरी होने का बड़ा कामयाब घटना पड़ा उसको खाने का ऑर्डर देने वाले लोगों ने देरी से पहुंचने पर बंधक बनाकर जमकर पिटाई कर दी इतना ही नहीं उसके ऊपर शराब फेंक कर मारी।

खाना लेकर देर में पहुंच डिलीवरी बॉय

लखनऊ के अमीनाबाद के मौलवीगंज निवासी मोहम्मद असलम लखनऊ में फूड डिलीवरी का काम करते हैं। इस मंगलवार को उनके पास गोमती नगर के विनीत खंड से एक शख्स का आर्डर आया जिसमें एक रेस्टोरेंट से रोटिया लेकर उनको गोमती नगर पहुंचना था जब मोहम्मद असलम अपना यह आर्डर लेकर निकले तो इसके पहले का भी एक आर्डर उनके पास पड़ा था। गोमती नगर निवासी अभिषेक ने कॉल करके उनको देर में ऑर्डर लाने पर नाराजगी जताई जब असलम अपना पहला ऑर्डर देकर दूसरे ऑर्डर को गोमती नगर के विनीत खंड में अभिषेक के घर पहुंचे तो उन्होंने डिलीवरी बॉय को कमरे के अंदर बुलाया और लेट होने पर उसे भला बुरा कहने लगे।

घर में बुलाकर कर दी पिटाई

डिलीवरी बॉय असलम को अभिषेक और उसके दो साथी कमरे में उसे ले गया और उसे बातें सुनाने लगे। विरोध करने पर अभिषेक और उसके दो साथियों ने असलम को पीटना शुरू कर दिया इतना ही नहीं मुंह पर शराब तक फेंक दिया और उसके सिर पर हेलमेट से वार किया। जैसे तैसे असलम अपनी जान बचाकर वहां से भाग आया और अगले दिन जाकर गोमती नगर थाने में मुकदमा दर्ज कराया। वहीं पुलिस ने मुख्य आरोपी अभिषेक को गिरफ्तार कर लिया है और उसके साथियों की तलाश की जा रही है।

Read More-23 साल शादी को हुए और 24 बच्चे का दावा करने वाली महिला का सच आया सामने, उड़े लोगों के होश