बाराबंकी में गुरुवार को उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब डिप्टी सीएम व स्वास्थ्य मंत्री ब्रजेश पाठक अचानक जिला अस्पताल का निरीक्षण करने पहुंच गए। अस्पताल में पहले से कोई तैयारी नहीं थी, जिससे लापरवाही के नजारे साफ दिखाई दिए। जगह-जगह गंदगी, दीवारों पर जाले और जलभराव देख मंत्री भड़क उठे। उन्होंने सफाई सुपरवाइजर को मौके पर तलब कर सभी सफाई कर्मचारियों का एक दिन का मानदेय रोकने के आदेश दिए। मरीजों से मुलाकात कर उनकी समस्याएं भी जानीं और चिकित्सकों की शिकायतों पर जांच कर सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए।
लापरवाही पर भड़के डिप्टी सीएम
निरीक्षण के दौरान डिप्टी सीएम सबसे पहले ब्लड बैंक पहुंचे। ब्लड स्टॉक रजिस्टर देखकर वह संतुष्ट नजर आए, लेकिन धूल से भरी अलमारियां और दीवारों पर लगे जाले देखकर गुस्से में आ गए। उन्होंने तत्काल सफाई के निर्देश दिए और अस्पताल परिसर में लगे वाटर कूलर की संख्या बढ़ाने को कहा। ब्लड बैंक के बाहर टोटी से खुद पानी पीकर उसकी क्वालिटी जांची और मरीजों के लिए बेहतर इंतजाम करने के आदेश दिए।
हर्बल गार्डेन में खरपतवार पर नाराजगी
आगे बढ़ते हुए डिप्टी सीएम हर्बल गार्डेन पहुंचे, जहां औषधीय पौधों की जगह खरपतवार उग आया था। इसे देखकर उन्होंने असंतोष जताया और अस्पताल प्रशासन को सख्त लहजे में चेतावनी दी कि अगली बार इस तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी। पूरे अस्पताल की साफ-सफाई, मरीजों की सुविधा और स्टाफ की जिम्मेदारी तय करने के लिए उन्होंने विस्तृत रिपोर्ट तलब की।
Read more-अगर विपक्षी गठबंधन सत्ता में आया तो… अमित शाह ने दी बड़ी चेतावनी