बॉलीवुड की खूबसूरत और टैलेंटेड एक्ट्रेस अमीषा पटेल ने अपने करियर में एक से बढ़कर एक सुपरहिट फिल्में दीं। लेकिन एक सवाल जो हमेशा उनके फैंस के बीच चर्चा में रहता है, वह है- अमीषा ने अब तक शादी क्यों नहीं की? 50 साल की उम्र में भी सिंगल जिंदगी जी रही अमीषा ने आखिरकार इस राज़ से पर्दा उठाया है। हाल ही में रणवीर अल्लाहबादिया के पॉडकास्ट पर पहुंचीं अमीषा ने शादी पर अपनी सोच खुलकर बताई और बताया कि उन्होंने कभी शादी क्यों नहीं की।
“पहले मैं अमीषा पटेल बनना चाहती थी”
पॉडकास्ट के दौरान अमीषा ने कहा, “मैं स्कूल के दिनों में कभी लड़कों के पीछे नहीं भागती थी, बल्कि वे मेरे पीछे आते थे। मुझे तब से ही शादी के ढेरों ऑफर मिले, और आज तक आते रहते हैं। लेकिन समस्या यह थी कि जिन लोगों से मैं मिली, उनमें से ज्यादातर चाहते थे कि शादी के बाद मैं घर पर रहूं, काम न करूं। मुझे ये शर्तें मंजूर नहीं थीं। मैं अपनी जिंदगी का बड़ा हिस्सा किसी की बेटी बनकर जी चुकी थी, अब मैं बाकी जिंदगी सिर्फ किसी की पत्नी बनकर नहीं बिताना चाहती थी। मैं पहले अमीषा पटेल के तौर पर अपनी पहचान बनाना चाहती थी।”
View this post on Instagram
अमीषा ने ये भी साफ कर दिया कि शादी उनके लिए कोई मजबूरी नहीं है। वह मानती हैं कि जिंदगी में शादी तभी करनी चाहिए, जब सही इंसान मिले और आपके सपनों और करियर की कद्र करे। फिलहाल अमीषा सिंगल हैं और अपने काम व जिंदगी का आनंद ले रही हैं। उनके इस बयान के बाद सोशल मीडिया पर फैंस तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।
READ MORE-कच्चे पपीते का अनकहा राज़: हार्ट डिज़ीज ही नहीं, जानलेवा बीमारियों से भी बचाता है ये सुपरफूड!






