बारिश के बाद ठंड से कांपी यूपी, इन जिलों में जारी हुआ अलर्ट

मौसम विभाग ने अगले 2 दिन से 3 दिन तक पश्चिम उत्तर प्रदेश के मेरठ, मुजफ्फरनगर समेत कई जिलों में बारिश होने की संभावना जताई है।

263
up weather winter

UP AQI Updated: उत्तर प्रदेश में धीरे-धीरे ठंड बढ़ती ही जा रही है। यूपी के कुछ जिलों में आज हल्की-हल्की बारिश हो रही है। जिसकी वजह से उत्तर प्रदेश में ठंड बढ़ गई है। वही दिल्ली के साथ-साथ यूपी के कई शहरों की हवा भी जहरीली होती जा रही है। मौसम विभाग ने अगले 2 दिन से 3 दिन तक पश्चिम उत्तर प्रदेश के मेरठ, मुजफ्फरनगर समेत कई जिलों में बारिश होने की संभावना जताई है। लखनऊ समेत यूपी के कई हिस्सों में आज सुबह से ही रुक रुक कर बारिश का दौर जारी रहा है सुबह से शुरू हुई बारिश ने ठंड में इजाफा किया है।

बारिश की वजह से उत्तर प्रदेश में बढ़ी ठंड

आपको बता दे उत्तर प्रदेश में बारिश की वजह से ठंड काफी बढ़ गई है। लोगों ने गर्म कपड़े निकाल लिए हैं मेरठ ,बहराइच, पीलीभीत, मुजफ्फरनगर समेत कुछ जिलों में सुबह से ही कोहरा नजर आया है। अब धीरे-धीरे मौसम में काफी बदलाव हो रहा है। वहीं लोगों को अभी भी वायु प्रदूषण से राहत नहीं मिल पा रही है।

प्रदूषण में भी नहीं मिली राहत

वही नोएडा और गाजियाबाद की हवा बहुत ही खराब है। गुरुवार को नोएडा सेक्टर 125 का एयर क्वालिटी इंडेक्स 312 ग्रेटर नोएडा नॉलेज पार्क फेज 5 का एक्यूआई 338 रिकॉर्ड किया गया है। गाजियाबाद में लोन का एक्यूआई 363 रहा है। वही लखनऊ के लालबाग, बुंदेल शहर और मेरठ की हवा की गुणवत्ता खराब श्रेणी में रही है। बढ़ते वायु प्रदूषण की वजह से बच्चों और बुजुर्गों को काफी परेशानी हो रही है।

Read More-5 महीने बाद प्यार नसरुल्लाह और पाकिस्तान को छोड़ भारत लौटीं अंजू, क्या अपना पाएंगे पति अरविंद?