‘भारत के मुसलमानों की तुलना पाकिस्तान से मत कीजिए..’, BJP के इस हिंदू विधायक ने कही दिल छू लेने वाली बात

उत्तर प्रदेश के इलाहाबाद नॉर्थ से भाजपा विधायक हर्षवर्धन वाजपेयी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है। भाजपा विधायक पहलगाम आतंकी हमले को लेकर कुछ ऐसा कहते हुए दिख रहे हैं जिसे सभी का दिल जीत लिया है।

198
Harshvardhan Bajpei

UP News: पहलगाम में हुए आतंकी हमले में 26 लोगों की मौत हो गई। हमले में मारे गए सभी पर्यटक ज्यादातर हिंदू ही थे। आतंकवादियों ने पर्यटकों से उनका नाम और धर्म पूछा फिर हिंदू होने पर उसे गोली से मार दिया। इसके बाद से ही भारत सरकार पाकिस्तान के खिलाफ लगातार एक्शन ले रही है। इसी बीच उत्तर प्रदेश के इलाहाबाद नॉर्थ से भाजपा विधायक हर्षवर्धन वाजपेयी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है। भाजपा विधायक पहलगाम आतंकी हमले को लेकर कुछ ऐसा कहते हुए दिख रहे हैं जिसे सभी का दिल जीत लिया है।

भाजपा विधायक ने कही दिल छू लेने वाली बात

भाजपा विधायक से जब पहलगाम में हुए आतंकी हमले को लेकर सवाल पूछा गया कि पहलगाम हमले में कश्मीरी का भी हाथ हो सकता है इसका जवाब देते हुए हर्षवर्धन ने कहा, भारत के मुसलमान को पाकिस्तान के मुसलमान से जोड़ना गलत है। पहलगाम हमले के बाद कश्मीरी छात्रों पर हमले हो रहे हैं, यह शर्मनाक है। हमें याद रखना चाहिए कि एक कश्मीरी घोड़े वाले ने हमले के दौरान कई पर्यटकों की जान बचाई थी। इस बार के चुनाव में जिस तरह से कश्मीर के लोगों ने हाई वोटिंग की थी उन्होंने दिखा दिया है कि वह भारत का ही हिस्सा है। अगर आप किसी के पेट पर लात मारोगे तो कोई मां-बाप माफ नहीं करेंगे। कश्मीर के टूरिज्म पर हमला करके कश्मीर के हर चूल्हे पर खतरा हो गया है, यह कश्मीरी कभी माफ नहीं करेंगे और आज कश्मीरी पूरी तरह से अलग हो चुका है।’

‘भारत के मुसलमानों की पाकिस्तान से तुलना मत कीजिएगा’

उन्होंने आगे कहा कि,’जिस तरह से नाम पूछ कर हिंदुओं को मारा गया उनके लिए बहुत मन में पीड़ा है। लेकिन याद रखिएगा उसे खज्जर वाले मुसलमान का भी ध्यान रखिएगा जिसने निहत्ते होते हुए आतंकवादियों से राइफल छिनने की कोशिश की और उसकी जान चली गई। उन कश्मीरी के बारे में सोचिएगा जो मुसलमान है और आज श्रीनगर डाउन तक में शटर डाउन और स्ट्राइक पर हैं। इसीलिए भारत के मुसलमान की पाकिस्तान के मुसलमान से तुलना मत कीजिएगा।’

Read More-गलती से बॉर्डर पार कर गया BSF का जवान, पाकिस्तान आर्मी ने पकड़ा, वापस लाने के लिए फ्लैग मीटिंग भी हुई बेनतीजा