Wednesday, December 24, 2025

प्रेमी के साथ रहने की जिद करने लगी पत्नी, पति ने मानी हार करवा दी दोनों की शादी,नम आंखों से दी विदाई

UP News: उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले से एक बहुत ही हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है जहां पर पत्नी की जिद के आगे पति हार मानता हुआ दिखा और उसने खुद अपने ही हाथों पत्नी की उसके प्रेमी के साथ शादी करा दी। इतना ही नहीं उसने शादी के बाद अपनी भीगी आंखों से दोनों को विदा कर दिया।

प्रेमी के साथ रहने की जिद करने लगी पत्नी

दरअसल यह मामला सुइथाकलां के जंगीपुर गांव का है। यहां के रहने वाले अरविंद बिंद नए साल 2023 में धूमधाम से खेतासराय थाना क्षेत्र के जमदहा निवासी रीता से शादी की थी। शादी के बाद कुछ महीने तक ससुराल में रहने के पश्चात अरविंद पत्नी सीता को लेकर नोएडा चला गया जहां पर रीता किसीलड़के के साथ फोन पर बात करती थी पूछने पर पत्नी ने रिश्तेदार से बात करने की बात कही। लेकिन पति को शक हो गया। तबीयत तभी पत्नी की तबीयत खराब हुई और उसने मायके जाने की जिद की तो पति ने पत्नी को मायके भेज दिया कुछ दिन तक पत्नी पति से फोन पर बात करती रही लेकिन अचानक पत्नी ने फोन बंद कर लिया ससुराल में फोन करने पर पता चला कि वह अपनी बहन के यहां गई है। किसी तरह ससुराल वालों की तरफ से पत्नी को समझाया गया था वह अपने पति के साथ गई। वहां पहुंचकर उसने अपने पति को सारी बात बता दी और वह कथित प्रेमी के साथ रहने की जिद करने लगी।

मंदिर में करा दी दोनों की शादी

काफी समझाने के बाद भी जब पत्नी नहीं मानी तब पति ने थक हार कर उसके प्रेमी को सराय मोहिउद्दीनपुर स्थित दुर्गा मंदिर पर बुलाया। और पत्नी और प्रेमी की शादी करा दी। शादी के बाद पति ने अपनी भीगी आंखों से दोनों को विदा कर दिया। शादी दोनों बच्चों की आपसी सहमत से हुई। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो को देखने के बाद लोग पति की काफी तारीफ कर रहे हैं।

Read More-‘एक बार लापता होना चाहता हूं…’, अभिषेक बच्चन की पोस्ट ने मचाई खलबली

Hot this week

spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img