Noida Crime News: उत्तर प्रदेश के नोएडा से एक बहुत ही दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। जिसने पूरे इलाके को हिला कर रख दिया हैं। जहां पर पति को पत्नी की अवैध संबंध होने के शक पर उसने अपनी ही पत्नी की बेरहमी से हत्या कर दी और फिर खुद थाने पहुंचा और अपना जुर्म कबूल कर लिया।
पत्नी को बेरहमी से उतारा मौत के घाट
यह घटना नोएडा के थाना फेस-1 क्षेत्र स्थित सेक्टर 15 की है। मृतका की पहचान आसमा खान के रूप में हुई है जो जामिया मिलिया इस्लामिया से सिविल इंजीनियर की पढ़ाई कर सेक्टर 62 की एक निजी कंपनी में नौकरी करती थी। आसमा खान के पति नूर उल्ला हैदर को अपनी पत्नी पर अवैध संबंधों का शक था जिसके चलते उसने अपनी पत्नी को मौत के घाट उतार दिया। आरोपी पति घर पर ही रहकर ट्रेडिंग करता था और पत्नी के नौकरी करने से नाखुश रहता था। शुक्रवार को दोनों के बीच विवाद हुआ विवाद इस हद तक बढ़ गया कि गुस्से में आकर पति ने हथौड़े से आसमा के सिर पर हमला कर दिया। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
हत्या करने के बाद खुद थाने पहुंचा आरोपी पति
अपनी पत्नी की बेरहमी से हत्या करने के बाद पति नूर उल्ला सीधे थाने सेक्टर 20 पहुंचा। उसने थाने पहुंचकर पुलिस से कहा कि, “मैं अपनी पत्नी की हत्या कर दी है।” घटना के समय आसमा की मां और दोनों बच्चे एक बेटा जो इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर रहा है और एक बेटी जो आठवीं कक्षा में पढ़ती है घर पर ही मौजूद थी। आरोपी को हिरासत में लेकर पुलिस पूछताछ कर रही है।