Saturday, December 20, 2025

रामलला प्राण प्रतिष्ठा की पहली वर्षगांठ पर पीएम मोदी ने लिखा पोस्ट,कहा- ‘सदियों के त्याग, तपस्या के कारण…’

Ramlala Pran Pratishtha First Anniversary: राम की नगरी अयोध्या में आज शनिवार को राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा की पहली वर्षगांठ से जुड़े समारोह की शुरुआत हो गई है। अयोध्या नगरी को धूमधाम से सजाया गया है। मेरी जानकारी के अनुसार 11 से 13 जनवरी तक आयोजित होने वाले इस समारोह में आम लोगों को भी शामिल किया जाएगा जो पिछले साल ऐतिहासिक समारोह में शामिल नहीं हो पाए। वर्षगांठ समारोह की शुरुआत युजर्वेद के पाठ से हुई है। वही इस मौके पर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह ने बधाई दी है।

पीएम मोदी ने लिखा खास पोस्ट

देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्राण प्रतिष्ठा की पहली वर्षगांठ पर बधाई देते हुए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा,”अयोध्या में रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा की प्रथम वर्षगांठ पर समस्त देशवासियों को बहुत-बहुत शुभकामनाएं। सदियों के त्याग, तपस्या और संघर्ष से बना यह मंदिर हमारी संस्कृति और अध्यात्म की महान धरोहर है। मुझे विश्वास है कि यह दिव्य-भव्य राम मंदिर विकसित भारत के संकल्प की सिद्धि में एक बड़ी प्रेरणा बनेगा।”

यह मंदिर सदियों तक आस्था का प्रतीक रहेगा-अमित शाह

गृह मंत्री अमित शाह ने एक्स पर लिखा, “अयोध्या में राम जन्मभूमि मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की प्रथम वर्षगांठ की सभी रामभक्तों को हार्दिक शुभकामनाएं‌। प्रभु राम का जीवन मानवता और नैतिकता का अनुपम उदाहरण है। 500 वर्षों की प्रतीक्षा को समाप्त करते हुए, बीते साल पीएम मोदी ने अयोध्या में प्रभु रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा कर पूरे देश में आध्यात्मिक चेतना का पुनर्जागरण किया। यह भव्य मंदिर सदियों तक देशवासियों की आस्था और आकांक्षा का प्रतीक बना रहेगा। राम जन्मभूमि आंदोलन में योगदान देने वाले सभी महानुभावों का स्मरण कर उनका आभार व्यक्त करता हूं। मोदी सरकार सांस्कृतिक विरासतों के पुनरोत्थान की दिशा में समर्पित भाव से कार्य करती रहेगी।”

Read More-केजरीवाल ने PM मोदी को लिखी चिट्ठी, याद दिलाया वादा, कहा- ‘गृहमंत्री ने भी वादा किया था…’

Hot this week

71 की उम्र में रेखा ने रचाई शादी? खुलासा करते हुए बोली ‘प्यार है तो….’

बॉलीवुड की एवरग्रीन अदाकारा रेखा हाल ही में फिल्म...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img