Ind vs Eng: इंग्लैंड क्रिकेट टीम भारत का दौरा करने वाली है क्योंकि इंग्लैंड को भारत के खिलाफ पांच मैच की T20 और तीन मैच की वनडे सीरीज खेलनी है। इंग्लैंड और भारत के बीच T20 सीरीज की शुरुआत 22 जनवरी से होगी। T20 सीरीज में भारतीय टीम के कप्तानी सूर्यकुमार यादव करेंगे और वनडे मैच टीम इंडिया की कप्तानी रोहित शर्मा करते हुए नजर आएंगे। T20 सीरीज को लेकर टीम इंडिया के लिए पूरी खबर सामने आई है और टीम इंडिया का ये घातक खिलाड़ी फिट नहीं हुआ है।
फिट नहीं हुए मयंक यादव
टीम इंडिया के युवा गेंदबाज मयंक यादव सबसे तेज गेंद फेंकने वाले खिलाड़ियों में से एक है। लेकिन इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली t20 सीरीज में मयंक यादव की वापसी बहुत ही मुश्किल है। मयंक यादव अभी क्रिकेट खेलने के लिए पूरी तरह से फिट नहीं है। रिपोर्ट्स के अनुसार बीसीसीआई के एक सोर्स ने बताया “मयंक यादव बैक इंजरी से जूझ रहे हैं और उनके इंग्लैंड सीरीज के लिए फिट होने की संभावना नहीं है। उन्हें 23 जनवरी से सौराष्ट्र के खिलाफ दिल्ली के पहले रणजी मैच के दूसरे चरण के संभावित खिलाड़ियों में भी शामिल नहीं किया गया।”
टीम इंडिया के लिए खेले 3 t20 मैच
मयंक यादव ने टीम इंडिया के लिए तीन इंटरनेशनल t20 मैच खेले हैं जहां पर मयंक यादव ने चार विकेट लिए हैं इंडियन प्रीमियर लीग में मयंक यादव सबसे ज्यादा चर्चा में आए थे। मयंक यादव आईपीएल में सबसे तेज गेंदबाजी करने वाली पहले गेंदबाज हैं क्योंकि आईपीएल के दौरान मयंक यादव ने किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड से गेंद फेंक कर तहलका मचा दिया था और वह लगातार 150 किलोमीटर प्रति घंटे के आसपास की गति से गेंदबाजी कर रहे थे।
Read More-युजवेंद्र चहल के साथ नाम जुड़ने पर भड़की मिस्ट्री गर्ल, कहा-मुझे माफ करें…’