‘मेरी बच्ची की गर्दन को नौंचा, हाथ पैर खा गया…’मां के पास से बच्चे को उठा ले गया भेड़िया

किस तरह आदमखोर भेड़िया घर के अंदर उसके जिगर के टुकड़े को उसके पास से ले गया। उस 3 साल की मासूम बच्ची की मौत हो गई। परिजनों का रो रो कर बुरा हाल हो गया है।

94
Bahraich Wolves Attack

Bahraich Wolves Attack: उत्तर प्रदेश के बहराइच में भेड़िए की दहशत कम नहीं हो रही है। रविवार रात फिर से आदमखोर वीडियो का आतंक देखने को मिला है। जहां पर एक 3 साल की मासूम बच्ची अपनी मां के साथ सो रही थी तभी देर रात आदमखोर भेड़िया घर आया और उसकी मासूम सी बच्ची को उसके पास से उठा ले गया। मां ने बताया कि किस तरह आदमखोर भेड़िया घर के अंदर उसके जिगर के टुकड़े को उसके पास से ले गया। उस 3 साल की मासूम बच्ची की मौत हो गई। परिजनों का रो रो कर बुरा हाल हो गया है।

मासूम बच्ची का रो-रोकर हुआ बुरा हाल

पूजा घटना रविवार की रात बहराइच के हरदी थाना क्षेत्र के गांव गरेठी की है। मां ने इस घटना के बारे में बताया कि, मेरी बेटी सो रही थी रात 3:00 अपनी दूसरी छह महीने की बेटी को दूध देने के बाद कुछ देर के लिए उसकी आंख लग गई इसी बीच भेड़िया बच्ची को दबोच कर ले गया। थोड़ी देर बाद जब छोटी बेटी राई तो पता चला कि उनकी बेटी को भेड़िया ले गया उन्होंने कहा कि बच्ची हमारी रोई भी नहीं थी भेड़िए ने उसके दोनों हाथ काट लिए उसकी गर्दन भी खाली। वह मजबूर लोग हैं दिन भर मजदूरी करके किसी तरह बच्चों को पाल रहे हैं हमारे घर में दरवाजा भी नहीं है। कोई खेती बाड़ी नहीं है भेड़िया हमारी बेटी को ले गया अब हम कहां से अपनी बच्ची को लाएंगे।”

50 दिनों से भेड़ियों का बना हुआ है आतंक

आपको बता दे बहराइच में पिछले 50 दिनों से वीडियो का आतंक बना हुआ है कई लोगों की मौत हो चुकी है तो कई लोग घायल हो चुके हैं। अब तक वन विभाग ने चार भेड़ियों को पकड़ लिया है लेकिन दो भेड़िया अभी भी पकड़ से बाहर है जिसकी वजह से इलाके में डर और खौफ का माहौल बना हुआ है। 24 घंटे में भेड़िए के हमले की तीन खबरें सामने आ चुकी हैं जिनमें से एक बुजुर्ग महिला और एक साथ साल के बच्चे को भी भेड़िए ने घायल कर दिया।

Read More-कोलकाता रेप केस पर भड़की अक्षरा सिंह, रिलीज किया नया गाना