Basti News: बस्ती जिले के थाना गौर में पुलिस की बड़ी लापरवाही सामने आ रही है छेड़छाड़ का आरोपी बेखौफ होकर खुलेआम घूम रहा है। लेकिन अभी तक पुलिस ने कोई भी कार्यवाही नहीं की ,वहीं पीड़ित महिला लगातार न्याय की गुहार लगा रही है। आरोपी दिलीप कुमार पांडे पुलिस के संपर्क में बना हुआ है लेकिन फिर भी पुलिस उसके खिलाफ कोई भी एक्शन नहीं ले रही है। छेड़छाड़ के आरोपी दिलीप पांडे के खिलाफ कई सारे केस दर्ज हैं अभी हाल ही में समूह की कुछ महिलाओं ने दिलीप कुमार पांडे पर महिलाओं के साथ फ्रॉड करने का आरोप लगाया है। आरोपी दिलीप कुमार आए दिन अपराध कर रहा हैं लेकिन पुलिस मौन बैठी हुई है।
महिला के साथ की थी छेड़छाड़
दरअसल बस्ती थाना गौर जनपद की निवासी एक महिला ने 26 जून 2024 को खुद को पत्रकार बताने वाले दिलीप कुमार पांडे पर मारपीट व गाली गलौज करने का आरोप लगाया था। महिला ने आरोप लगाते हुए कहा था कि वह कस्बे की बाजार को गई थी वहीं रास्ते में तथाकथित पत्रकार दिलीप पांडे पुत्र सिद्धनाथ ने रास्ते में रोका और छेड़छाड़ करने लगे विरोध करने पर दिलीप पांडे ने उसे लात घुसो से मारा। वह वहां से किसी तरह से जान बचाकर थाने पहुंची और शिकायत दर्ज कराई। महिला द्वारा शिकायत दर्ज किए जाने के बाद भी पुलिस ने अभी भी आरोपी के खिलाफ कोई भी कार्रवाई नहीं की है। जिसके कारण उसके अपराधिक हौसले और भी बुलंद होते जा रहे हैं। अभी हाल ही में पुरानी बस्ती थाने में उसने महिलाओं को मोहरा बनाकर तीन लोगों के खिलाफ झूठा केस दर्ज करवाया था।
नौकरी दिलाने का झांसा देकर ठग चुका है रुपए
इतना ही नहीं आरोपी दिलीप कुमार कुछ साल पहले गौर थाने के रहने वाले अनिल कुमार से भी रुपए ठग चुका है। अनिल कुमार से नौकरी लगवाने की बात कहकर उससे मार्कशीट और पैसे ले लिए लेकिन उसकी नौकरी नहीं लगवाई। अनिल कुमार ने इसकी शिकायत भी थाने में दर्ज करवाई थी अभी तक उसने ना मार्कशीट दी है और ना ही पैसे वापस किए हैं। सवाल यह उठ रहा है कि आखिर दिलीप पांडे के खिलाफ पुलिस कार्रवाई क्यों नहीं कर रही है।
Read More-छेड़छाड़ के आरोपी को अब तक नहीं पकड़ पाई पुलिस, पीड़िता ने लगाई CM योगी से न्याय की गुहार