माफिया मुख्तार अंसारी की हुई मौत, जेल में आया था हार्ट अटैक

बांदा जेल में हार्ट अटैक आने के बाद मुख्तार अंसारी को आनन -फानन में बांदा मेडिकल कॉलेज की आईसीयू में भर्ती कराया गया था। बांदा मेडिकल कॉलेज ने माफिया की मौत की पुष्टि कर दी है। वहीं पूरे प्रदेश में अलर्ट जारी कर दिया गया है।

240
mukhtar ansari

Mukhtar Ansari: पूर्वांचल का सबसे बड़ा माफिया व डाॅन मुख्तार अंसारी की मौत हो गई है। मुख्तार अंसारी की मौत हार्ट अटैक से हुई है। बांदा जेल में हार्ट अटैक आने के बाद मुख्तार अंसारी को आनन -फानन में बांदा मेडिकल कॉलेज की आईसीयू में भर्ती कराया गया था। बांदा मेडिकल कॉलेज ने माफिया की मौत की पुष्टि कर दी है। वहीं पूरे प्रदेश में अलर्ट जारी कर दिया गया है।

बांदा के लिए रवाना हुआ परिवार

माफिया के मौत की खबर उनके परिवार वालों को दे दी गई है। शासन स्तर से एडीजी प्रयागराज भानु भास्कर को बांदा के हालात पर नजर रखने का निर्देश दिया गया है। वही मुख्तार अंसारी का पूरा परिवार बांदा के लिए रवाना हो चुका है। बताया गया है कि रोजा रखने के चलते मुख्तार अंसारी की तबीयत बिगड़ गई थी। डॉक्टर रोजा रखने की वजह से तबीयत खराब होने की बात कह रहे हैं। रोजा रखने से मुख्तार अंसारी को कमजोरी आ गई थी कमजोरी के चलते ही मुख्तार अंसारी को हार्ट अटैक पड़ा।

2 दिन पहले भी बिगड़ी थी तबीयत

पूर्वांचल का माफिया मुख्तार अंसारी की 2 दिन पहले 26 मार्च को भी तबीयत बिगड़ी थी जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था। वही आज भी अचानक मुख्तार अंसारी की तबीयत खराब हुई जिसके बाद जेल से उन्हें बांदा मेडिकल कॉलेज ले जाया गया जहां पर इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।

Read More-जेल में बिगड़ी मुख्तार अंसारी की तबीयत, आनन- फानन में अस्पताल में कराया गया भर्ती