Wednesday, December 3, 2025

आधी रात आसमान में मंडराते ड्रोन: बस्ती के गांवों में डर और सस्पेंस का माहौल

Basti News : बस्ती जिले के हर्रैया थाना क्षेत्र में बीते कुछ दिनों से चोरी की बढ़ती वारदातों ने पहले ही ग्रामीणों की नींद उड़ा रखी थी। अब रविवार की आधी रात जब गांवों के आसमान में एक साथ छह ड्रोन मंडराते दिखे, तो माहौल और भी सिहरनभरा हो गया। ठुठवा, देवरी, महादेवरी, पेड़ारी और मदही सहित कई गांवों के लोग 12 बजे रात से लेकर तड़के तीन बजे तक आसमान की ओर टकटकी लगाए खड़े रहे। ग्रामीणों का कहना है कि ये ड्रोन किसी योजना के तहत उड़ाए जा रहे थे, जिससे गांवों की टोह ली जा सके।

चोरी की घटनाओं की कड़ी से जुड़ रही है ड्रोन गतिविधि?

चोरी की घटनाएं लगातार चौथे दिन सामने आ रही हैं। 10 अगस्त को संसारीपुर चौराहे पर दुकान में सेंधमारी, 11 को हाईवे किनारे खड़े ट्रेलर से डीजल चोरी की कोशिश और फिर बुधवार की रात देवरी व समौड़ी गांव में अधिवक्ता व फौजी के घर में चोरी की वारदातें हो चुकी हैं। इन सबके बीच जब आसमान में ड्रोन दिखाई दिए, तो लोगों ने पहले सोचा कि शायद पुलिस गश्त का नया तरीका अपना रही है। लेकिन जब सुबह पूछताछ हुई, तो हर्रैया थाने के एसएचओ तहसीलदार सिंह ने किसी भी तरह की ड्रोन उड़ान की जानकारी से साफ इनकार कर दिया।

लोग खुद ले रहे सुरक्षा की कमान, प्रशासन मौन

अब गांवों में लोग खुद लाठी-डंडा लेकर रात-भर गश्त कर रहे हैं। महिलाएं, बच्चे और बुजुर्ग दहशत में हैं। सोशल मीडिया पर भी इन ड्रोन की तस्वीरें और वीडियो तेजी से वायरल हो रहे हैं। फिलहाल यह स्पष्ट नहीं है कि ये ड्रोन किसने उड़ाए, क्यों उड़ाए और क्या इनका संबंध हालिया चोरी की घटनाओं से है। लेकिन एक बात तय है—हर्रैया के गांवों में इस समय डर, अनिश्चितता और सस्पेंस का माहौल गहरा चुका है। प्रशासन को इस मामले की गंभीरता से जांच करनी होगी, वरना हालात और बिगड़ सकते हैं।

Read more-जब सिस्टम ने छोड़ा साथ, पुलिसकर्मी बना सहारा, ठेले पर खींचकर ले गया युवक का शव

Hot this week

spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img