Thursday, December 25, 2025

ऑटो ड्राइवर ने कानपुर डीएम से गणतंत्र दिवस पर मांगी इच्छा मृत्यु, हैरान कर देगी वजह

Kanpur News: उत्तर प्रदेश के कानपुर से एक बहुत ही अनोखा मामला सामने आया है जहां पर एक ऑटो चालक ने कानपुर के डीएम को पत्र लिखते हुए गणतंत्र दिवस के दिन इच्छा मृत्यु की मांग की है। ऑटो चालक ने इसके पीछे की वजह भी बताई है। ऑटो चालक की इस मांग से पूरा प्रशासनिक महकमे हड़कंप मच गया। ऑटो ड्राइवर ने इतना बड़ा फैसला करने के पीछे की वजह बताते हुए कहां है कि वह पुलिस की प्रताड़ना से काफी परेशान हो गया है।

गांधी प्रतिमा के सामने खुद की मौत की मांगी अनुमति

कानपुर के नौबस्ता क्षेत्र में रहने वाले ऑटो चालक राकेश सोनी कुछ दिन पहले यातायात पुलिस की प्रताड़ना और अभद्र व्यवहार के शिकार से आहत भी हुए। इसके बाद उन्होंने अपने सम्मान को सार्वजनिक गिरते हुए देखा उन्होंने कानपुर के जिला अधिकारी को एक पत्र लिखा और इच्छा मृत्यु की मांग की। ऑटो चालक ने पत्र लिखते हुए कहा कि,”साहब मैं पुलिस के व्यवहार और प्रताड़ना से परेशान हूं, मैं गणतंत्र दिवस के दिन इच्छा मृत्यु की अनुमति मांगता हूं।” उन्होंने कहा कि गांधी प्रतिमा के सामने वह खुद की मौत की अनुमति मांगी है।

डीएनए ऑटो चालक के सम्मान में लिया यह फैसला

कानपुर के डीएम ने ऑटो चालक के पत्र को संज्ञान में लेते हुए उसके सम्मान को वापस दिलाने के लिए शहर के परेड ग्राउंड में ध्वजारोहण के लिए मुख्य अतिथि के तौर पर आमंत्रित किया। 26 जनवरी को कानपुर जिला अधिकारी ऑटो चालक के साथ देश का झंडा फहराएंगे। ऑटो चालक ने कहा कि जिलाधिकारी का यह कदम उनके लिए यह ऐसा सम्मान है जिसे शायद उन्होंने सपने में भी नहीं सोचा था, जिले के सबसे बड़े अधिकारी ने उनकी बात सुनी उनकी समस्या को समझा और उन्हें इतने बड़े स्तर का सम्मान का मौका दिया। वह ऐसे अधिकारी की मानसिकता से धन्य हो गए उनके लिए यह कदम उनकी जिंदगी का सबसे बड़ा सम्मान साबित हुआ।

Read More –‘योगी जी बताएं यूपी में कितने घंटे बिजली आती है…’, केजरीवाल ने CM योगी आदित्यनाथ पर कसा तंज

Hot this week

spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img