Kanpur Man Sleeps Burning Pyre: उत्तर प्रदेश के कानपुर से एक बहुत ही हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। जहां पर एक बुजुर्ग शख्स श्मशान घाट में चलती चिताओं के बीच जाकर बिस्तर लगाकर लेट गया। इस दौरान का एक वीडियो भी सामने आया है जहां एक बुजुर्ग खुद को ठंड से बचने के लिए श्मशान घाट में जलती चिताओं के बीच जमीन पर बिस्तर बिछाकर सो जाता है। जैसे ही यह वीडियो वायरल हुआ तो सरकारी तंत्र पर सवाल भी खड़े हो गए और अधिकारियों के बीच खलबली मच गई। शनिवार को गंगा किनारे स्थित भैरव घाट का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा। 16 सेकंड का यह वीडियो सरकार पर सवाल खड़े कर रहा है।
ठंड से बचने के लिए बुजुर्ग ने लिया चिताओं का सहारा
सोशल मीडिया पर जो वीडियो वायरल हुआ उसमें देखा जा सकता है कि एक व्यक्ति चिता के बगल में लेटा हुआ दिखाई दे रहा है। इस वीडियो के सामने आने से एक दिन पहले शुक्रवार को ही कानपुर के जिला अधिकारी विशाख जी अय्यर ने शहर में कई जगहों पर वह शहर लोगों को कंबल वितरित किए थे और अधिकारियों को निर्देश दिए थे कि कोई भी खुले में ना सोए।
क्या बोले अधिकारी
नगर आयुक्त प्रतिपाल सिंह ने कहा कि बुजुर्ग के पास ही खुद का एक मकान है। लेकिन यहां के लोगों का कहना है कि उनके घर में कई व्यक्तियों की मौत हो चुकी है। जिसके कारण अब वह अपने घर पर न रहकर घाट पर ही रहते हैं। वह घाट पर न रहकर पास ही बनी रैन बसेरे में रहे। उनकी टीम ने उक्त व्यक्ति को ले जाकर पास के रैन बसेरा को भी दिखाया गया और उन्हें कहा गया है कि वह वही सोए।








