दूर होंगे सभी दुख, इन 2 चीजों से करें भगवान भोलेनाथ का अभिषेक
पर्पल कलर का लहंगा पहन दुल्हन बनी ये फेमस एक्ट्रेस, बॉयफ्रेंड के साथ रचाई शादी
शादी में दिव्या ने पहना पर्पल कलर का लहंगा
दिव्या अग्रवाल ने सोशल मीडिया पर जो तस्वीरें शेयर की है उनमें देखा जा सकता है कि वह पर्पल कलर का लहंगा पहने हुए दिखाई दे रही हैं। अपने वेडिंग लुक को एक्ट्रेस ने मराठी टच दिया है। दिव्या ने अपना वेडिंग लुक एकदम लाइट मेकअप, डायमंड ज्वेलरी और हाथों में व्हाइट और मेहरून चूड़ा पहनकर पूरा किया है। वही उनके पति अपूर्व पडगांवकर मैचिंग आउटफिट में दिखे हैं। एक -दूसरे का हाथ थाम कर साथ तेरे लेकर सात जन्मों की कसमें खाई है।View this post on Instagram
मुंबई में रचाई शादी
आपको बता दे दिव्या अग्रवाल ने अपूर्व पडगांवकर के साथ मुंबई में सात फेरे लिए हैं। दिव्या अग्रवाल ने आज 20 फरवरी को शादी रचाई है। दिव्या अग्रवाल के पति अपूर्व परगांवकर रेस्तरां के मालिक हैं। वही दिव्या अग्रवाल का रियलिटी शो में नजर आ चुकी है।Read More-मैं हूं शैतान… रिवील हुआ शैतान से आर माधवन का डरावना लुक‘अब मिलेगी कश्मीर के बारे में सही जानकारी..’ यामी गौतम की फिल्म ‘आर्टिकल 370’ को लेकर क्या बोले PM Modi
फिल्म की तारीफ में पीएम मोदी ने काढ़े कसीदे
देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस समय जम्मू में है जहां पर उन्होंने भाषण के दौरान यामी गौतम की अपकमिंग फिल्म का जिक्र करते हुए काफी तारीफ की है। पीएम मोदी ने कहा कि,’अब 370 को लेकर फिल्म आने वाली है। मुझे पता है नहीं है कि फिल्म कैसी है। अभी कल ही टीवी पर मैंने फिल्म के बारे में देखा। अब दुनिया भर में आपकी जय जयकार होने वाली है। अच्छा है कि लोगों को सही जानकारी मिलेगी।’#WATCH | Jammu: Prime Minister Narendra Modi says, “I have heard that a film on Article 370 is going to be released this week… It is a good thing as it will help people in getting correct information.” pic.twitter.com/FBe8yOFnPJ
— ANI (@ANI) February 20, 2024
कम पैसों में देख पाएंगे फिल्म
आपको बता दें फिल्म को देखने वाले फैंस के लिए बहुत बड़ी खुशखबरी आई थी फिल्म को लेकर मेकर्स ने बड़ा ऐलान किया है। फिल्म को देखने के लिए सिर्फ 99 रुपए खर्च करने पड़ेंगे मार्क्स ने टिकट का प्राइस कम करके ट्रंप कार्ड खेला है। फिल्म को देखने के लिए अब बहुत ही कम पैसे खर्च करने पड़ेंगे। आपको बता दें यह फिल्म 23 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है।Read More-डॉन 3 में धमाल मचाएगी ये हसीना, मेकर्स ने किया ऐलानकिंग कोहली से मिलने के लिए 1400 किमी पैदल चलेगा शख्स, तय करेगा लखनऊ से मुंबई तक का सफर
किंग कोहली से मिलने के लिए पैदल निकला शख्स
इस समय लखनऊ का एक विनय नाम का शख्स बहुत ही सुर्खियों में बना हुआ है क्योंकि इस शख्स ने विराट कोहली से मिलने के लिए लखनऊ से मुंबई तक का सफर तय करेगा। इस शख्स का नाम विनय है। यह युवक भारतीय टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली से मिलने के लिए लखनऊ से मुंबई तक 1400 किलोमीटर पैदल चलेगा। इस दौरान इस शख्स ने हाथ में एक पोस्ट ले रखा है जिसमें विराट कोहली की दो तस्वीर लगी हुई है और इस पोस्ट में लिखा है कि “हमेशा भारत के लिए हाथ में बल्ला और खेल जीतने का सपना देखता था। यही मेरी प्रेरणा थी कि मैं क्रिकेट खेलू।” इसके बाद इस पोस्ट में नीचे लिखा है कि “विराट कोहली फन लखनऊ से मुंबई पदयात्रा।”झांसी- विराट कोहली से मिलने पैदल जा रहा फैंस विनय,लखनऊ से मुंबई के लिए पैदल चल जा रहा विराट का फैंस,विराट कोहली का फैन विनय पैदल मिलने के लिए निकला,विराट कोहली से मिलने के लिए पैदल चल पड़ा फैंस.#Jhansi pic.twitter.com/BfWxHGwtWL
— भारत समाचार | Bharat Samachar (@bstvlive) February 20, 2024
विराट कोहली ने ले लिया है ब्रेक
भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली को पहले इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में शामिल किया गया था लेकिन इसके बाद विराट कोहली ने इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज से खुद का नाम वापस ले लिया है। इसके बाद इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में अब विराट कोहली टीम इंडिया का हिस्सा नहीं है। विराट कोहली आईपीएल में खेलते हुए नजर आ सकते हैं विराट कोहली ने छुट्टी लेने का कारण निजी बताया है।Read More-बैजबॉल की शुरुआत करने वाले ब्रेंडन मैकुलम ने आज के ही दिन बनाया था ऐसा विश्व रिकॉर्ड, जिसे नहीं तोड़ पाया है कोई भी बल्लेबाजमैं हूं शैतान… रिवील हुआ शैतान से आर माधवन का डरावना लुक
सामने आया आर माधवन का लुक
बॉलीवुड इंडस्ट्री के फेमस एक्टर आर माधवन इस बार अजय देवगन के साथ फिल्म करने वाले हैं। आर माधवन अजय देवगन की शैतान फिल्म में नजर आने वाले हैं लेकिन इस बार आर माधवन को निगेटिव किरदार दिया गया है जिसके बाद उन्होंने शैतान फिल्म से अपना खूंखार लुक भी शेयर किया है। जिसमें बॉलीवुड एक्टर आर माधवन की आंखों के नीचे गहरे काले गड्ढे और डरावनी मुस्कुराहट देखी जा सकती है। इस पोस्ट को शेयर करते हुए आर माधवन ने लिखा ‘मैं हूं शैतान’ आर माधवन का यह लेटेस्ट लुक सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।View this post on Instagram
अजय देवगन का भी लुक हो चुका रिवील
इससे पहले बॉलीवुड के फेमस अभिनेता अजय देवगन ने भी सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया था जिसमें अजयदेवगन शैतान फिल्म के लोक में नजर आ रहे थे इस लुक को शेयर करते हुए अजय देवगन ने लिखा था कि “जब बात परिवार पर आएगी तो किसी भी शैतान से लड़ जाऊंगा।” अजय देवगन मुख्य किरदार निभाएंगे।Read More-डॉन 3 में धमाल मचाएगी ये हसीना, मेकर्स ने किया ऐलानView this post on Instagram
डॉन 3 में धमाल मचाएगी ये हसीना, मेकर्स ने किया ऐलान
इस एक्ट्रेस की हुई डॉन 3 में एंट्री
हाल ही में बॉलीवुड इंडस्ट्री की फेमस अभिनेत्री कियारा आडवाणी को लेकर बड़ी अपडेट सामने आई है क्योंकि कियारा आडवाणी की डॉन 3 फिल्म में एंट्री हो चुकी है अब कियारा आडवाणी डॉन 3 में धमाल मचाने के लिए तैयार हैं। डॉन 3 के मेकर्स ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा “कियारा आडवाणी का डॉन यूनिवर्स में स्वागत है।” इसके बाद यह पोस्ट सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।View this post on Instagram
कार्तिक आर्यन के साथ नजर आई थी एक्ट्रेस
अगर हम कियारा आडवाणी की एक्टिंग करियर की बात करें तो साल 2023 में बॉलीवुड एक्ट्रेस कियारा आडवाणी को सत्य प्रेम की कथा फिल्म में देखा गया था ।सत्य प्रेम की कथा फिल्म में कियारा आडवाणी ने बॉलीवुड के फेमस अभिनेता कार्तिक आर्यन के साथ लीड रोल निभाया था। कियारा आडवाणी और कार्तिक आर्यन की सत्य प्रेम की कथा फिल्म को लोगों से खूब प्यार भी मिला था।Read More-‘सुनाई दे रहा है, बहरा नहीं हूं…’ अवार्ड शो में करण जौहर की इस बात पर भड़क गए Ranbir Kapoorबैजबॉल की शुरुआत करने वाले ब्रेंडन मैकुलम ने आज के ही दिन बनाया था ऐसा विश्व रिकॉर्ड, जिसे नहीं तोड़ पाया है कोई भी बल्लेबाज
ब्रेंडन मैकुलम ने बनाया था विश्व रिकॉर्ड
20 फरवरी साल 2016 को न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के महान बल्लेबाज ब्रेंडन मैकुलम ने अपना आखिरी अंतरराष्ट्रीय टेस्ट मैच खेला था। अपने आखिरी टेस्ट मैच में ब्रेंडन मैकुलम ने सिर्फ 54 गेंद में ही शतक जड़ दिया था। 54 गेंद में शतक लगाकर ब्रैंडन मैकुलम ने विश्व रिकॉर्ड बना दिया और वह टेस्ट में सबसे तेज शतक लगाने वाले पहले बल्लेबाज बन गए। इसके साथ उन्होंने 56 गेंद पर शतक लगाने वाले वेस्टइंडीज के सर विव रिचर्ड्स और पाकिस्तान के मिस्बाह उल हक का विश्व रिकॉर्ड तोड़ दिया था। लेकिन अभी तक दुनिया का कोई भी बल्लेबाज ब्रैंडन मैकुलम का सबसे तेज टेस्ट में शतक लगाने का रिकॉर्ड नहीं तोड़ पाया है।On this day in 2016, Brendon McCullum scored the fastest ever Test century in just 54 balls 🔥
He did it against Australia in the final Test of his career 👏 pic.twitter.com/ZpnqeZkumb— ICC (@ICC) February 20, 2022
भारत में नहीं काम आया बैजबॉल
ब्रैंडन मैकुलम के बैजबॉल की स्टाइल में इंग्लैंड क्रिकेट टीम ने कई बड़े देशों को टेस्ट सीरीज में हराया है लेकिन भारत में चल रही टेस्ट सीरीज में इंग्लैंड क्रिकेट टीम की बैजबॉल नीति काम नहीं आ रही है। क्योंकि स्पिन फ्रेंडली पिच पर इंग्लैंड क्रिकेट टीम अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पा रही है जिस कारण भारत ने पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के शुरुआती 3 मैचों में से दो मैच को जीत लिया है बल्कि एक मैच इंग्लैंड के भी हाथ लगा हैRead More-Ind vs Eng: चौथे टेस्ट में बढ़ेगी भारत की मजबूती, ये स्टार बल्लेबाज करने जा रहा वापसी‘सुनाई दे रहा है, बहरा नहीं हूं…’ अवार्ड शो में करण जौहर की इस बात पर भड़क गए Ranbir Kapoor
करण जोहर पर भड़के रणबीर कपूर
आपको बता दे कि जिस अवॉर्ड शो में बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर पहुंचे थे उस अवॉर्ड शो को बॉलीवुड के फेमस डायरेक्टर करण जौहर करण जौहर और एक्टर आसमान खुराना होस्ट कर रहे थे। इसके बाद करण जौहर बार-बार रणबीर कपूर से अवॉर्ड शो में रहते हैं कि “रणबीर ही कर सकता है, रणबीर ही करेगा, रणबीर को ही करना चाहिए। रणबीर को हमारी मदद करनी चाहिए।” इसके बाद रणबीर कपूर नाराज हो जाते हैं और वह चिल्लाते हुए कहा “सुनाई दे रहा है, बहरा नहीं हूं।” इसके बाद रणबीर कपूर का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।View this post on Instagram
खूब हिट हुई एनिमल
रणबीर कपूर की एनिमल फिल्म में एक्टिंग के अलावा डायलॉग और गाने भी खूब हिट रहे हैं। सोशल मीडिया पर रणबीर कपूर की फिल्म का जमाल कुदू गाना खूब ट्रेंड में रहा था। रणबीर कपूर के अलावा बॉबी देओल भी इस फिल्म में अपनी दमदार एक्टिंग के कारण खूब चर्चा में रहे थे। रणबीर कपूर और बॉबी देओल की जोड़ी ने बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया था जिस कारण ये फिल्म सुपरहिट साबित हुई थी।READ MORE-बेटे के स्कूल में खास मेहमान बनकर पहुंचे पापा Shahrukh Khan, लाडले अबराम ने बजाया गिटारकश्मीरी पंडितों को सरहद पार से मिल रही जान से मारने की धमकियां! PM Modi के दौरे से पहले वायरल हुए फोन नंबर
कश्मीरी पंडितों को मिल रही जान से मारने की धमकी
संजय टिकू ने आतंकवादी संगठन टीआरफ को चुनौती देते हुए दावा किया कि, “स्थानीय लोगों के साथ-साथ सरकार भी खतरे को गंभीरता से नहीं ले रही है। पहले कश्मीरी पंडित कर्मचारियों के विवरण के साथ एक धमकी भरा पोस्ट प्रसारित किया जाता है फिर कश्मीर छोड़ने की धमकी के साथ सीधे मोबाइल पर एक वॉइस नोट भेजा जाता है, फिर कश्मीर छोड़ने की धमकी के साथ सीधे मोबाइल पर एक वॉइस नोट भेजा जाता है और भारत सरकार और सुरक्षा एजेंसियां दावा कर रही है कि सब कुछ नियंत्रण में है। स्थानीय लोग नहीं चाहते कि हम वापस लौटे और भारत सरकार हमारी रक्षा करने में विसफल हो रही है।”First a trhreat poster with details of KP employees is circulated then a voice note from is directly sent on cell with a threat to leave Kashmir and GoI & Security Agencies are claiming “everything is under contol”. Locals dont want us to return and GoI is failing to protect us. pic.twitter.com/q51SrMJxRP
— KPSS (@KPSSamiti) February 19, 2024
इससे पहले भी मिल चुकी है जान से मारने की धमकी
आपको बता दे इससे पहले 7 फरवरी को श्रीनगर में प्रवासी मजदूरों पर हमले के बाद धमकी भरे पोस्टर सामने आए थे। जिसमें जम्मू कश्मीर सरकार के कश्मीरी पंडित कर्मचारियों को कश्मीर छोड़ने या मौत का सामना करने के लिए कहा गया था। पिछले सप्ताह सामने आए धमकी भरे पोस्ट में कई कर्मचारियों के नाम और फोन नंबर थे और कुछ कर्मचारियों को पाकिस्तान नंबर से फोन पर जान से मारने की धमकी भी मिली थी।Read More-बेटे के स्कूल में खास मेहमान बनकर पहुंचे पापा Shahrukh Khan, लाडले अबराम ने बजाया गिटारबेटे के स्कूल में खास मेहमान बनकर पहुंचे पापा Shahrukh Khan, लाडले अबराम ने बजाया गिटार
बेटे के स्कूल में स्पेशल गेस्ट बनकर पहुंचे शाहरुख
बेटे अबराम के स्कूल में एक इवेंट रखा गया था जिसमें शाहरुख खान स्पेशल गेस्ट बनकर पहुंचे थे। शाहरुख खान के फैन पेज से जो तस्वीरें शेयर की गई है उनमें देखा जा सकता है कि शाहरुख खान बच्चों से बात करते हुए नजर आ रहे हैं। एक फोटो में वह सभी के साथ पोज देते हुए दिखाई दे रहे हैं।वहीं शाहरुख खान के छोटे बेटे अबराम ने अपनी क्यूटनेस से सभी का दिल जीत लिया है। आपको बता दे अबराम सबसे ज्यादा पसंद किए जाने वाले स्टार किड्स में से एक हैं। वायरल हो रही फोटो में अबराम गिटार बजाते हुए दिखाई दे रहे हैं।An extraordinary overnight adventure of Class V students at DAIS with special guest King Khan Shah Rukh Khan ❤️ Immersed themselves in a range of activities like team-building games, treasure hunts, races, talent hunt show & Indian games etc 🔥@iamsrk #ShahRukhKhan #SRK #DAIS pic.twitter.com/GtkNu3C0B5
— Shah Rukh Khan Universe Fan Club (@SRKUniverse) February 18, 2024
More pictures of Dazzling #ShahRukhKhan from AbRam’s school event ♥️ pic.twitter.com/gT6S6xQIyU
— Shah Rukh Khan Warriors FAN Club (@TeamSRKWarriors) February 19, 2024

