भारत-पाक सीमा को लेकर पूछे गए सवाल पर छात्र ने लिखा मजेदार जवाब, कहा-‘दोनों देशों के बीच सीमा हैदर है जिसकी लंबाई…’

दरअसल 12वीं कक्षा में राजनीतिक विज्ञान की परीक्षा का एक सवाल आया जिसमें पूछा गया कि, 'भारत और पाकिस्तान के बीच कौन सी सीमा है और व लंबाई बताओ।' छात्र ने इसका बहुत ही मजेदार जवाब लिखा है।

472
Seema Haider Question In Exam

Seema Haider Question In Exam: एक सीनियर सेकेंडरी स्कूल से बहुत ही हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है जहां पर एक 12वीं कक्षा के छात्र ने भारत और पाकिस्तान की सीमा को लेकर सवाल आया। जिसका छात्र ने बहुत ही मजेदार उत्तर लिखा है। दरअसल 12वीं कक्षा में राजनीतिक विज्ञान की परीक्षा का एक सवाल आया जिसमें पूछा गया कि, ‘भारत और पाकिस्तान के बीच कौन सी सीमा है और व लंबाई बताओ।’ छात्र ने इसका बहुत ही मजेदार जवाब लिखा है।

छात्र ने लिखा मजेदार जवाब

परीक्षा में आए सवाल का छात्र ने मजेदार जवाब लिखते हुए कहा,’दोनों देशों के बीच की सीमा सीमा हैदर है जिसकी लंबाई 5 फीट 6 इंच है। छात्र ने यह भी लिखा कि दोनों देशों के बीच इसको लेकर लड़ाई है। हालांकि छात्र ने इससे पहले पूछे गए सवाल का जवाब सही लिखा जिस पर टीचर ने दो अंक भी दिए हैं। इससे पहले प्रश्न पूछा गया कि कारगिल युद्ध कब और किन-किन देशों के बीच लड़ा गया था इसका जवाब देते हुए छात्र ने लिखा,’कारगिल युद्ध 1999 में हुआ। भारत और पाकिस्तान के बीच।’

वायरल हो रही तस्वीर पर क्या बोले प्रिंसिपल

वही स्कूल के प्रिंसिपल ने इस वायरल हो रही तस्वीर को नकार दिया है। स्कूल प्रिंसिपल सुरेश कुमार ने इस मामले में कार्रवाई की और उन्होंने परीक्षा सामग्री की पूरी तरह से जांच की। प्रिंसिपल ने कहा कि वायरल होने वाली तस्वीर का हमारे स्कूल से कोई लेना-देना नहीं है। इस तस्वीर में देखा जा सकता है कि स्कूल का नाम व जगह का मोर भी लगा हुआ है और परीक्षा में पूछे गए सवाल संख्या 2 के जवाब में टीचर ने जीरो अंक दिए हैं।

Read More-योगी सरकार के इस फैसले पर BJP सांसद ने खड़े किए सवाल, कहा- ‘करोड़ो परिवार उजाड़ने वाली…’