सगे भाई के बच्चे को बहन ने दिया जन्म, बोली-‘मैं बार-बार करना चाहूंगी’

30 साल की सबरीना हेंडर्सन नाम की महिला ने अपने सगे भाई के बच्चे को अपनी कोख में रखकर जन्म दिया है। सबरीना अपने भाई से बहुत प्यार करती है और उन्होंने कहा कि वह ऐसा बार-बार करना चाहती हैं।

344
viral

Ajab Gajab News: समय के साथ जमाना बदल रहा है और दुनिया में जिन चीजों के बारे में हमने कभी सोचा भी नहीं वह चीज हो रही हैं। जिन चीजों को हम लोग होना असंभव मानते थे आज के जमाने में वह चीज संभव हो रही हैं। एक बहुत ही हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है जहां पर एक सगी बहन ने अपने भाई के बच्चे को जन्म दिया है। एक रिपोर्ट के मुताबिक 30 साल की सबरीना हेंडर्सन नाम की महिला ने अपने सगे भाई के बच्चे को अपनी कोख में रखकर जन्म दिया है। सबरीना अपने भाई से बहुत प्यार करती है और उन्होंने कहा कि वह ऐसा बार-बार करना चाहती हैं।

भाई के बच्चे की मां बनी सबरीना

अमेरिका की रहने वाली सबरीना कैलिफोर्निया में एक प्रॉपर्टी मैनेजर है उन्होंने अपने भाई शैन पेट्री के बच्चे को जन्म दिया है। सबरीना का भाई शैन पेट्री एक होमोसेक्सुअल पर्सन हैं, जिन्होंने पॉल नाम के एक शख्स से शादी की है। जिससे कपल का परिवार पूरा हो पाया उन्होंने सितंबर में अपने भाई के बेटे यानी भतीजे को जन्म दिया था। बच्चे को जन्म देने के लिए सबरीना के एग्स का इस्तेमाल किया गया। कई लोगों ने कहा कि यह बायोलॉजिकल तरीके से सबरीना का ही बच्चा है लेकिन उन्होंने बच्चों को अपने भाई को सौंप दिया। सबरीना का कहना है कि वह आगे भी जरूरत पड़ी तो अपने भाई के लिए सरोगेट बनना चाहेंगी।

बेटा नहीं भतीजा मानती हैं सबरीना

वही सबरीना ने बताया कि वह बच्चे को बहुत प्यार करती है लेकिन बेटे के तौर पर नहीं बल्कि वह भतीजा मानकर प्यार करती हैं। वही सबरीना कर सगी बहनें हैं और वह सभी बहनों में सबसे बड़ी है।

Read More-न बैंड- बाजा न तो बारात…कानपुर की दुल्हन और जर्मनी के दूल्हे का हुआ ऑनलाइन निकाह