आप भी अपने घर में लगा रहे हैं dream catcher तो इन बातों का रखें ध्यान

463

आप भी अपने घर में ड्रीम कैचर लगाने की सोच रहे हैं तो आपको वास्तु के कुछ नियमों का भी अवश्य ध्यान रखना चाहिए। इन दिनों घर में ड्रीम कैचर (dream catcher) का प्रयोग करना बहुत आम हो चुका है। ज्यादातर लोग इसे अपने बेडरूम में लगाते हैं जिससे उन्हें बुरे सपने ना आएं। ड्रीम (dream catcher) कैचर देखने में बहुत ही खूबसूरत होते हैं और इसलिए ये बेडरूम को और भी ज्यादा खूबसूरत बनाते हैं। केवल यही नहीं, ड्रीम कैचर को बेहद पॉजिटिव भी माना जाता है। अगर आपको सोते समय डर लगता है या बुरे सपने सताते हैं तो ऐसे में ड्रीम कैचर लगाना बहुत अच्छा रहता है।

लोग अपने घर में ड्रीम कैचर (dream catcher vastu) लगाते हैं, मगर क्या आपको मालूम है कि इन्हें लगाने का भी एक तरीका होता है। यदि ड्रीम कैचर को वास्तु के मुताबिक लगाया जाता है तो इससे आपके घर में सकारात्मकता आती है। तो चलिए आज इस लेख के माध्यम से आपको बता रहे हैं कि ड्रीम कैचर लगाते वक्त आपको किन-किन बातों का ध्यान रखना चाहिए-

ड्रीम कैचर मल्टीकलर का हो

dream catcher vastu

यूं तो बाजार में कई प्रकार के ड्रीम कैचर मिल जाते हैं। इसमें आपको कई रंग मिल जायेंगे क्योंकि इन्हें ज्यादातर मल्टीकलर में बनाया जाता है। मगर यदि आप अपने घर के लिए ड्रीम कैचर खरीद रही हैं तो प्रयास करें कि वह कई रंगो का हो। घर के लिए मल्टीकलर ड्रीम कैचर बेहद अच्छा माना जाता है।

सही दिशा का करें चुनाव

dream catcherयूं तो ड्रीम कैचर को बेडरूम (बेडरूम के लिए वास्तु टिप्स) में लगाया जाता है। मगर जब आप इसे अपने कमरे में लगा रही हैं तो आपको सही दिशा का भी ध्यान में रखना होगा। ड्रीम कैचर को दक्षिण-पश्चिम दिशा में लगाना बेहद शुभ माना जाता है। केवल यही नहीं, जब आप इसे लगा रही हैं तो प्रयास करें कि आप इसे दीवार पर ही लगाएं। इसे कभी भी इधर-उधर टांगना नहीं चाहिए। ऐसा माना जाता है कि इसके नीचे से किसी को नहीं निकलना चाहिए।

ध्यान रखें यह बात

Dream Catcher Wallpapers Background, Dream Catcher Picture Background Image And Wallpaper for Free Downloadड्रीम कैचर को लगाते वक्त आपको यह भी ध्यान रखना चाहिए कि यह हवा में बहुत जोर-जोर से न हिले। मगर यदि वह हवा की वजह से धीरे-धीरे हिलता है तो इसमें कोई समस्या नहीं है।

यहां ना लगाएं ड्रीम कैचर

Side view hand holding dream catcherजब आप अपने बेडरूम में ड्रीम कैचर को लगा रहे हैं तो उसे कभी भी सिरहाने के सामने नहीं लगाना चाहिए। साथ ही इसे सिरहाने के ऊपर लगाने से भी बचना चाहिए। इसे लगाते समय यह भी धयान रखना चाहिए कि स्टडी टेबल के ऊपर या फिर आसपास भी नहीं लगाना चाहिए।

बालकनी में लगाएं ड्रीम कैचर

Dream Catcher Photos, Download The BEST Free Dream Catcher Stock Photos & HD Imagesयदि आपकी बालकनी दक्षिण या पश्चिम दिशा में बनी हुई है तो ऐसे में आप इसे बेडरूम के अलावा अपने बालकनी में भी लगा सकती हैं। हालांकि, आपको यह ध्यान रखना चाहिए कि आप इसे दीवार के साथ ही लगाएं। ड्रीम कैचर हवा से जोर-जोर से हिलना नहीं चाहिए। ड्रीम कैचर लगाते वक्त इन छोटी-छोटी बातों का ध्यान रखना चाहिए, ताकि आपके घर में पॉजिटिविटी बनी रहे।