मारुति सुजुकी की सबसे ज्यादा बिकने वाली प्रीमियम हैचबैक Baleno अब पहले से कहीं ज्यादा किफायती हो गई है। GST में बड़ी कटौती के बाद इस कार की कीमतों में सीधा 10% तक की गिरावट आई है। पहले जहां बलेनो पर 28% टैक्स और सेस लगता था, वहीं अब इसे घटाकर 18% कर दिया गया है। नतीजा यह हुआ कि कार की शुरुआती कीमत घटकर सिर्फ 5.99 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) रह गई है। फेस्टिव सीजन में यह बदलाव ग्राहकों के लिए बड़ा फायदा लेकर आया है।
वेरिएंट वाइज नई कीमतें और फीचर्स
Maruti Baleno के सिग्मा वेरिएंट की कीमत अब 5.99 लाख रुपये हो गई है, जबकि डेल्टा वेरिएंट 6.79 लाख रुपये में मिलेगा। इसके अलावा Delta CNG की कीमत 7.69 लाख रुपये और Zeta CNG वेरिएंट की कीमत 8.59 लाख रुपये हो गई है। फीचर्स की बात करें तो टॉप मॉडल में 6 एयरबैग, हाइट एडजस्टेबल ड्राइवर सीट, ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल और 1.2-लीटर 4-सिलेंडर पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो 89bhp पावर और 113Nm टॉर्क जनरेट करता है।
किन गाड़ियों को दे रही है टक्कर?
फेस्टिव सीजन में कीमतें घटने के बाद Maruti Baleno अब Hyundai i20, Tata Altroz और Toyota Glanza जैसी प्रीमियम हैचबैक कारों को कड़ी टक्कर दे रही है। इस प्राइस कट के साथ बलेनो न सिर्फ बजट फ्रेंडली ऑप्शन बन गई है, बल्कि फीचर्स और माइलेज के मामले में भी ग्राहकों की पहली पसंद बनने की ओर बढ़ रही है। ऑटो एक्सपर्ट्स का मानना है कि आने वाले महीनों में इसकी सेल में जबरदस्त उछाल देखने को मिल सकता है।
Read more-PM मोदी के ट्वीट पर सूर्यकुमार यादव ने दिया ऐसा जवाब, सुनकर लगेगी पाकिस्तान को मिर्ची