दिल्ली हमेशा से शॉपिंग का हॉटस्पॉट रहा है, लेकिन अगर बात हो कम बजट में बेस्ट सामान खरीदने की, तो यहां कई ऐसे मार्केट हैं जहां फैशन, फुटवियर, ड्राई फ्रूट्स, लाइट्स और इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स बेहद किफायती दाम में मिल जाते हैं। अगर आप लेटेस्ट ट्रेंड्स या काम आने वाली चीजें लेना चाहते हैं, लेकिन बजट आड़े आ रहा है, तो ये 5 मार्केट आपकी जेब को हल्का किए बिना दिल खुश कर देंगे।
गांधीनगर मार्केट
गांधीनगर मार्केट न सिर्फ दिल्ली बल्कि एशिया के सबसे बड़े रेडीमेड गारमेंट मार्केट के रूप में जाना जाता है। यहां 50–100 रुपये से शुरू होने वाले कपड़ों में आपको कैजुअल वियर, पार्टी वियर, इंडो-वेस्टर्न से लेकर शादी-ब्याह के लिए भारी-भरकम लहंगे तक उपलब्ध हैं।
यहां का बड़ा फायदा यह है कि कीमत कम होने के बावजूद क्वालिटी काफी अच्छी मिल जाती है। थोक व्यापारी भी यहां ख़ूब खरीदारी करते हैं, इसलिए आपको हर नए ट्रेंड का सामान बेहद कम दाम में मिल जाता है।
अगर आप कपड़ों का बिज़नेस शुरू करना चाहते हैं या सिर्फ खुद के लिए सस्ते और स्टाइलिश ऑप्शन ढूंढ रहे हैं, तो यह मार्केट आपके लिए परफेक्ट है।
इंद्रलोक मार्केट
अगर जूते-चप्पल आपके शौक का हिस्सा हैं, लेकिन ज्यादा खर्च नहीं करना चाहते, तो इंद्रलोक मार्केट जरूर जाएं। यह मार्केट दिल्ली के सबसे सस्ते और फेमस फुटवियर मार्केट्स में से एक है। यहां आपको लेटेस्ट डिजाइन वाले स्पोर्ट्स शूज़, पार्टी वियर फुटवियर, सैंडल और बच्चों के जूते बेहद कम कीमत पर मिल जाएंगे। इस मार्केट की खासियत यह है कि यहां कीमत कम होने के बावजूद क्वालिटी काफी संतोषजनक होती है। रोजमर्रा के लिए फुटवियर चाहें या कुछ स्टाइलिश, इंद्रलोक आपका भरोसेमंद ठिकाना है।
खारी बावली
चांदनी चौक स्थित खारी बावली सूखे मेवों और मसालों के लिए पूरी दुनिया में मशहूर है। यहां आपको काजू, बादाम, अखरोट, पिस्ता, मुनक्का, किशमिश जैसे हर तरह के ड्राई फ्रूट्स बहुत ही सस्ते दाम में मिल जाते हैं।
खारी बावली की खास बात यह है कि यहां थोक में खरीदारी करने पर कीमत और भी कम हो जाती है, इसलिए अगर आप ड्राई फ्रूट्स का बिज़नेस शुरू करने की सोच रहे हैं, तो यह मार्केट आपके लिए सबसे ज्यादा फायदेमंद साबित हो सकता है।
देश के अधिकतर राज्यों में होने वाली ड्राई फ्रूट सप्लाई यहीं से होती है, इसलिए यहां क्वालिटी और वैरायटी दोनों का भरोसा पक्का है।
भागीरथ प्लेस
भागीरथ प्लेस दिल्ली का सबसे बड़ा इलेक्ट्रिकल और लाइट्स का मार्केट है। यहां फैंसी लाइट्स, झूमर, LED स्ट्रिप्स, डेकोरेटिव लैंप, सीलिंग लाइट्स और घर की सजावट की खूबसूरत लाइटिंग बेहद सस्ते दाम में खरीदी जा सकती हैं।
दिवाली या किसी भी त्योहार पर यहां भारी भीड़ देखने को मिलती है क्योंकि लोगों को यहां थोक के दाम पर नई-नई वैरायटी की लाइट्स मिलती हैं। अगर आप इलेक्ट्रिकल सामान या सजावट की लाइटिंग सस्ती दर पर लेना चाहते हैं, तो भागीरथ प्लेस आपका शॉपिंग डेस्टिनेशन है।
नेहरू प्लेस
अगर आपका बजट कम है लेकिन आपको अच्छा लैपटॉप, कंप्यूटर पार्ट्स या इलेक्ट्रॉनिक्स खरीदना है, तो नेहरू प्लेस से बेहतर जगह नहीं मिलेगी। यहां सेकंड-हैंड, रिफर्बिश्ड और नए लैपटॉप्स बेहद कम दाम में मिल जाते हैं। कई लोग यहां से बिज़नेस के लिए भी बड़े पैमाने पर सामान खरीदते हैं। साथ ही लैपटॉप या कंप्यूटर की रिपेयरिंग भी यहां बहुत कम कीमत में हो जाती है। यही वजह है कि टेक-लवर्स के लिए यह मार्केट स्वर्ग से कम नहीं है।
Read More-मुंह ढककर सोने की आदत: जानें क्यों यह स्वास्थ्य के लिए खतरनाक हो सकती है








