Jhalawar News: आजकल ऐसी ऐसी घटनाएं सामने आ रही है जिसे देखकर और सुनकर लोगों के होश उड़ रहे हैं।प्यार में लोग इतने अंधे हो रहे हैं कि किसी भी हद तक गुजर जाने को तैयार हैं। प्रेमी की खातिर पति की मौत के घाट उतारने की घटनाएं कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। एक ताजा ही मामला राजस्थान के झालावाड़ जिले से सामने आया है। जहां प्रेमी के प्यार में पागल एक महिला अपने पति पर खौलता हुआ तेल डाल दिया।
प्रेमी के खातिर महिला ने डाला खौलता हुआ तेल
दरअसल यह मामला सनसनी खेत वारदात झालावाड़ जिले के भवानी मंडी कस्बे के राम नगर इलाके का है। यहां मजदूरी करने वाले मनीष राठौर नाम के युवक की शादी कई साल पहले यूपी की सरोज के साथ हुई थी। दोनों के चार बच्चे हैं करीब 3 साल पहले मनीष ने रामसेवक नाम के युवक को अपने घर पर किराएदार के तौर पर रखा था। मजदूरी के सिलसिले में पति मनीष अक्सर बाहर रहता था इसी बीच पत्नी का प्रेम प्रसंग रामसेवक के साथ चलने लगा। जब मनीष को अपनी पत्नी और किराएदार के अवध संबंधों के बारे में पता चला तो उसने पत्नी सरोज को समझने की बहुत कोशिश की लेकिन वह समझने को तैयार नहीं हुई। इसके बाद मनीष ने किराएदार राम सेवक को घर से निकाल दिया जिससे पत्नी खफा हो गई।
बाहर से बंद कर दिया दरवाजा
नाराज होकर पत्नी ने पति से बात करना बंद कर दिया दोनों एक ही घर में अलग-अलग रहने लगे। ससुराल वालों के सामने ही सरोज अपने पति मनीष से छुटकारा पाने के लिए वीडियो यूट्यूब पर सर्च किया करती थी 3 दिन पहले पति मनीष जब रात को सो रहा था तब पत्नी सरोज ने एक पतीले में तेल में पानी मिलाकर उसे खौलाया और पति पर फेंक दिया। उसके बाद उसने बाहर से दरवाजा बंद कर दिया। पति मनीष गंभीर रूप से झुलस गया है। पुलिस ने पत्नी को हिरासत में ले लिया और प्रेमी की तलाश कर रही है।
Read More‘चोर बहुत गंदा है,इसे नहलाकर लाओ, फिर लिखेंगे FIR…’, SHO की डिमांड सुनकर हैरान रह गया फरियादी