Saturday, December 27, 2025

‘एपी सिंह तुझ पर थू…’, मां बनी सीमा हैदर तो भड़क गया पहला पति गुलाम हैदर, कहा-गैर मर्द के…

Seema Haider: पाकिस्तान से भारत आई बीते दिन सीमा करने सचिन मीणा के बच्चे को जन्म दिया है सीमा हैदर पांच बच्चों की मां बन गई है। सीमा हैदर ने नोएडा केक इमेज अस्पताल में एक स्वस्थ बेटी को जन्म दिया है। सीमा हैदर के मां बनने पर उनके पहले पति गुलाम हैदर का बड़ा बयान सामने आया है। गुलाम हैदर ने सीमा हैदर को काफी खरी खोटी सुनाई है इसी के साथ सीमा हैदर के वकील एपी सिंह को भी बद्दुआ दी है। गुलाम हैदर ने अपने यूट्यूब चैनल पर मां बनने पर सीमा सचिन और उनके वकील को खूब गालियां दी है।

गुलाम हैदर ने सुनाई खरी-खोटी

सीमा हैदर के पहले पति गुलाम हैदर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है। गुलाम हैदर ने कहा कि,’ऐसे भाई पर लानत है जो ऐसी बहन का साथ दे रहा है, जिसने चार मासूम बच्चों को उनके पिता से अलग कर दिया। गुलाम इससे भी आगे जाकर कहा कि एपी सिंह तुझपर थू है। अल्लाह करे तेरी बेटी भी सीमा की तरह घर से भाग जाए। तू फिर मेरी तरह तड़पे। अब कहां है कानून। किसी को ये नजर क्यों नहीं आ रहा कि सीमा बिना तलाक दिए किसी गैर मर्द के बच्चे की नाजायज मां बन गई है। मैं अब भी भारत और पाकिस्तान सरकार से गुजारिश करता हूं कि अब तो कोई एक्शन ले लो।’

प्रेग्नेंसी की खबर सुनकर भी आग बबूला हुआ था गुलाम हैदर

प्रेग्नेंसी की खबर सुनकर भी गुलाम हैदर आग बबूला हो गया था उसने कहा था कि,’मुझे सीमा से कोई मतलब नहीं, लेकिन वो कुछ भी कर रही है, उसका अंजाम वो जल्द देखेगी। सीमा ने शर्म और लिहाज को बिल्कुल किनारे रख दिया है. वह जो कर रही है, वो कोई भी शर्म वाली औरत नहीं कर सकती है। सीमा ने मेरे चार बच्चों को मुझसे दूर कर दिया वह उन्हें लेकर भारत चली गई मैं अपने बच्चों के लिए यहां तड़प रहा हूं। इसकी वजह से एक बाप के लिए हमेशा सीमा और सचिन के लिए बद्दुआ निकलती है। वह वहां सचिन के बच्चे की मां बनने जा रही है बीवी वह मेरी है और बच्चा सचिन का जन्म देगी। एक तवायफ भी इससे 100 गुना अच्छी है यह तो उनसे भी गई गुजरी निकली।’

Read More-ऐतिहासिक क्षण! 9 महीने बाद धरती पर वापस लौटी भारत की बहादुर बेटी सुनीता विलियम्स, सामने आई तस्वीरें

Hot this week

इस्लाम में शराब हराम, लेकिन डॉलर के लिए जायज? पाकिस्तान ने 50 साल बाद उठाया ये बड़ा कदम

पाकिस्तान की 160 साल पुरानी मुर्री ब्रेवरी अब अंतरराष्ट्रीय...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img