ऑपरेशन महादेव: आखिरकार खत्म हुआ इंतज़ार, सेना ने ली हमले की पूरी कीमत!

भारतीय सेना की बड़ी कार्रवाई, पहलगाम हमले के गुनहगार सुलेमान और यासिर का खात्मा – ऑपरेशन महादेव में तीन पाकिस्तानी आतंकी मारे गए

16
Pahalgam Attack

भारतीय सेना ने जम्मू-कश्मीर के कश्मीर घाटी में एक सटीक और खुफिया-आधारित ऑपरेशन ‘महादेव’ को अंजाम देकर आतंक के दो बड़े चेहरों – सुलेमान और यासिर – को ढेर कर दिया है। दोनों आतंकी हाल ही में अमरनाथ यात्रा के दौरान पहलगाम में हुए हमले में शामिल थे, जिसमें सुरक्षाकर्मियों और आम नागरिकों को निशाना बनाया गया था। खुफिया एजेंसियों की महीनों की मेहनत, कॉल इंटरसेप्शन और जमीनी स्तर पर इंटेलिजेंस के बाद सेना ने आतंकियों के ठिकाने को चिन्हित कर यह ऑपरेशन शुरू किया।

त्राल के जंगलों में चला ‘ऑपरेशन महादेव’

सेना की कार्रवाई में कुल तीन आतंकी मारे गए हैं, जिनमें एक और पाकिस्तानी आतंकी अली भी शामिल है। सुरक्षाबलों ने त्राल क्षेत्र के घने जंगलों में इस ऑपरेशन को अंजाम दिया। मुठभेड़ के दौरान आतंकियों ने भारी गोलीबारी की, लेकिन सेना की रणनीति और फायरिंग के सामने टिक नहीं सके। ऑपरेशन को बेहद गोपनीय रखा गया था और अचानक कार्रवाई करते हुए आतंकियों को घेर लिया गया।

बरामद हुए हथियार और पाकिस्तानी सबूत

मुठभेड़ खत्म होने के बाद सेना ने घटनास्थल से तीनों आतंकियों के शव बरामद किए। प्राथमिक जांच में पता चला कि सुलेमान और यासिर वही आतंकी हैं जो पहलगाम हमले में शामिल थे। इनके पास से एके-47 राइफल, ग्रेनेड, जीपीएस उपकरण और पाकिस्तानी पहचान से जुड़े दस्तावेज बरामद हुए हैं। सुरक्षा एजेंसियां अब उनके नेटवर्क और संभावित संपर्कों की भी जांच कर रही हैं। इस ऑपरेशन को देश की सुरक्षा नीति की एक बड़ी सफलता माना जा रहा है।