Friday, November 21, 2025

छत्तीसगढ़ में सुरक्षाबलों को मिली बड़ी कामयाबी, 22 नक्सली ढेर, एक जवान शहीद

Bijapur Encounter: छत्तीसगढ़ के बीजापुर और कांकेरी में सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। नक्सलियों के साथ सुरक्षा बलों की जबरदस्त मुठभेड़ में कुल 22 नक्सलियों को ढेर कर दिया गया है। जिसमें एक जवान भी शहीद हो गया है। अधिकारियों ने बताया कि अभियान के दौरान गुरुवार सुबह 7 से नक्सली और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ चल रही थी। बीजापुर के गंगालूर इलाके के एंड्री के जंगलों में यह मुठभेड़ हुई है

सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच हुई जबरदस्त मुठभेड़

बीजापुर पुलिस ने बताया कि बीजापुर-दंतेवाड़ा सीमा पर गंगालूर पुलिस थाने के अंतर्गत वन क्षेत्र में मुठभेड़ के दौरान 18 नक्सली मारे गए हैं वहीं चार नक्सलियों को कांकेरी में मार गिराया गया। नक्सलियों के साथ सुरक्षाबलों की जबरदस्त मुठभेड़ में कुल 22 नक्सलियों को ढेर कर दिया गया। बस्तर आईजी सुंदरराज पी ने बताया है कि इस मुठभेड़ में एक जवान भी शहीद हो गया है। मुठभेड़ अभी भी जारी है। पुलिस अधिकारी ने कहा कि मुठभेड़ उस समय शुरू हुई जब सुरक्षाबलों का एक संयुक्त दल गंगालूर थाना क्षेत्र में नक्सल विरोधी अभियान पर था।

भारी मात्रा में बरामद हुए हथियार

मुठभेड़ के दौरान भारी मात्रा में हथियार बरामद हुए हैं। हथियार और गोला बारूद के साथ दो नक्सलियों के सब बरामद किए गए मुठभेड़ में बीजापुर डीआरजी के एक जवान भी शहीद हो।

Read More-‘हिंदुस्तान पर हिंदू राज करेगा…’, सुवेन्दु अधिकारी ने दिया बड़ा बयान,कहा-पश्चिम बंगाल बन जाएगा बांग्लादेश

Hot this week

spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img