Saturday, December 20, 2025

राहुल गांधी पहुंचे फर्नीचर मार्केट, कारीगरों के बीच चलाई आरी और हथौड़े

Rahul Gandhi In Kirti Nagar Furniture Market: दिल्ली के कीर्तिनगर स्थित फर्नीचर मार्केट में गुरुवार को कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने पहुंचकर सबको चौंका दिया। उन्होंने वहां कारीगरों से मुलाकात भी की। उन्होंने एक्स पर जानकारी देते हुए लिखा, एशिया के सबसे बड़े फर्नीचर मार्केट में जाकर आज बढ़ई भाइयों से मुलाकात की। ये मेहनती होने के साथ ही कमाल और कुशल कलाकार भी हैं। साथ ही मजबूती और खुबसूरती तराशने में माहिर भी। काफी बातें हुईं, थोड़ा उनके हुनर को जाना, समझा और थोड़ा सीखने का प्रयास किया।

इससे पहले कुलियों से मिले थे राहुल

राहुल गांधी इससे पहले बीते सप्ताह में 21 सितंबर को दिल्ली के आनंद विहार रेलवे स्टेशन पहुंचे थे और वहां कुलियों से मुलाकात की थी। उन्होंने कुलियों की समस्याओं को सुना था। साथ ही राहुल ने कुली की ड्रेस पहनकर यात्रियों का सामान भी उठाया था।

मैकेनिकों से की थी मुलाकात

इससे पहले 27 जून को करोल बाग भी पहुंचे थे और वहां मोटरसाइकिल मैकेनिकों से भी मुलाकात की थी। तब उन्होंने फेसबुक पर मैकेनिकों के साथ अपनी कुछ फोटोज भी पोस्ट कीं थी और लिखा- उन हाथों से सीखना जो रिंच घुमाते हैं और भारत के पहियों को गतिमान बनाये रखते हैं।

ट्रक में की थी यात्रा

राहुल गांधी दिल्ली से चंडीगढ़ की यात्रा के समय ट्रक में यात्रा करते दिखाई दिए थे। राहुल ने ट्रक ड्राइवरों से कई मामलों पर चर्चा की और उनकी परेशानियां सुनीं। कर्नाटक चुनाव के दौरान राहुल बेंगलुरु में एक डिलीवरी बॉय के साथ स्कूटर की सवारी करते नजर आये थे, जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ था।

पुरानी दिल्ली में खाई चाट-पकौड़ी

राहुल इस प्रकार अचानक पुरानी दिल्ली भी गए थे। जहां पर वो आम लोगों से मिले थे और मटिया महल बाजार में खाने-पीने की चीजों का लुत्फ लिया था। भारत जोड़ों यात्रा के बाद भी राहुल जन-सामान्य से मिलकर उनकी परेशानियों को जान रहे हैं।

 

Hot this week

71 की उम्र में रेखा ने रचाई शादी? खुलासा करते हुए बोली ‘प्यार है तो….’

बॉलीवुड की एवरग्रीन अदाकारा रेखा हाल ही में फिल्म...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img